Pahalgam terror attack : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से बाजार में तेज बिकवाली आई है। निफ्टी करीब 300 अंक गिरकर 24000 के नीचे आ गया है। बैंक निफ्टी में 650 अंक से ज्यादा का दबाव है। मिडकैप और स्मॉलकैप में 2 फीसदी से ज्यादा की तगड़ी बिकवाली है। 30 दिनों की संभावित वोलैटिलिटी मापने वाला इंडेक्स INDIA VIX भी 5 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। कैपिटल गुड्स ,PSUs, मेटल और रियल्टी कंपनियों में सबसे ज्यादा बिकवाली आई है। ये चारों इंडेक्स दो से ढ़ाई परसेंट फिसले हैं। हालांकि चुनिंदा IT शेयरों में थोड़ी खरीदारी दिख रही है।
