IGL Share Price: इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के शेयरों में आगे 21 प्रतिशत तक की बढ़त दिख सकती है। यह उम्मीद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने जताई है। ब्रोकरेज ने IGL के शेयर के लिए ‘ओवरवेट’ कॉल को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस 575 रुपये प्रति शेयर दिया है। यह प्राइस, बीएसई पर 24 जून को शेयर के बंद भाव से 21 प्रतिशत ज्यादा है। मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि वैश्विक गैस आउटेज और एडमिनिस्ट्रेटिव प्राइस मैकेनिज्म (APM) गैस एलोकेशन में कमी के बीच, कंपनी ने CNG की कीमतों में वृद्धि की है।