Indus Towers Shares: इंडस टावर्स ने बुधवार 30 अप्रैल को अपनी मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे। लेकिन इसके साथ कंपनी ने बोनस इश्यू, शेयर बायबैक या डिविडेंड जैसे किसी कॉरपोरेशन एक्शन का ऐलान नहीं किया। जबकि पहले कंपनी ने कहा था कि उसका बोर्ड नतीजों के साथ इन प्रस्तावों पर भी विचार करेगा। इस टावर कंपनी ने पिछले सप्ताह शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया था कि उसका बोर्ड शेयर बायबैक, बोनस शेयर, डिबेंचर या डिविडेंड के जरिए शेयरधारकों को लाभ पहुंचाने पर विचार कर रहा है।