Get App

Indus Towers ने नहीं किया डिविडेंड, बोनस और शेयर बायबैक का ऐलान, समीक्षा के लिए बनाई कमिटी

Indus Towers Shares: इंडस टावर्स ने बुधवार 30 अप्रैल को अपनी मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे। लेकिन इसके साथ कंपनी ने बोनस इश्यू, शेयर बायबैक या डिविडेंड जैसे किसी कॉरपोरेशन एक्शन का ऐलान नहीं किया। जबकि पहले कंपनी ने कहा था कि उसका बोर्ड नतीजों के साथ इन प्रस्तावों पर भी विचार करेगा

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड May 01, 2025 पर 4:35 PM
Indus Towers ने नहीं किया डिविडेंड, बोनस और शेयर बायबैक का ऐलान, समीक्षा के लिए बनाई कमिटी
कई ब्रोकरेज फर्म्स को उम्मीद थी कि Indus Towers इस बार बड़े डिविडेंड की घोषणा कर सकती है

Indus Towers Shares: इंडस टावर्स ने बुधवार 30 अप्रैल को अपनी मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे। लेकिन इसके साथ कंपनी ने बोनस इश्यू, शेयर बायबैक या डिविडेंड जैसे किसी कॉरपोरेशन एक्शन का ऐलान नहीं किया। जबकि पहले कंपनी ने कहा था कि उसका बोर्ड नतीजों के साथ इन प्रस्तावों पर भी विचार करेगा। इस टावर कंपनी ने पिछले सप्ताह शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया था कि उसका बोर्ड शेयर बायबैक, बोनस शेयर, डिबेंचर या डिविडेंड के जरिए शेयरधारकों को लाभ पहुंचाने पर विचार कर रहा है।

हालांकि अब इंडस टावर्स ने शेयर बाजारों को भेजी नई सूचना में कहा, "विस्तृत चर्चा के बाद, बोर्ड ने सभी विकल्पों और पहलुओं की व्यापक समीक्षा के लिए एक समिति गठित करने का फैसला लिया है, जो अंतिम फैसले के लिए बोर्ड को सिफारिशें भेजेगी।"

बोनस शेयर की उम्मीदों पर विराम

अगर बोनस शेयर का ऐलान होता, तो यह कंपनी के लगभग 4 लाख रिटेल निवेशकों के बोनस शेयर पाने का पहला अवसर होता। कंपनी ने हाल ही में 2024 में शेयर बायबैक का ऐलान किया था, जो कि 2016 के बाद उसका पहला शेयर बायबैक था। हालांकि स्टॉक अब भी अपने 465 रुपये के बायबैक प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहा है, जबकि इसका 52-हफ्तों का उच्चतम स्तर 460 रुपये रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें