IndusInd Bank Next CEO: प्राइवेट सेक्टर लेंडर इंडसइंड बैंक के अगले सीईओ और एमडी के चुनाव की प्रक्रिया एडवांस स्टेज में है। बैंक ने मार्च तिमाही के अर्निंग्स कॉल के दौरान बुधवार 21 मई को कहा कि केंद्रीय बैंक आरबीआई को इसके लिए सिफारिशें डेडलाइन से पहले भेज दी जाएगी। आरबीआई के पास बैंक के अगले सीईओ और एमडी के लिए सिफारिश भेजने की डेडलाइ 30 जून है। बैंक ने कहा कि बोर्ड को डेडलाइन से पहले ही आरबीआई को सिफारिशें सौंप देने का भरोसा है जिससे मैनेजमेंट की निरंतरता और स्थिरता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
