IndusInd Bank Share Price: इंडसइंड बैंक में अकाउटिंग खामी के 2 और मामले सामने आये हैं। 674 करोड़ की गलत तरीके से ब्याज आय दिखाने का बैंक पर आरोप लगा है। करीब 600 करोड़ के अन्य एसेट के सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट भी गायब हैं। बैंक की इंटरनल ऑडिट रीव्यू में इसके बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। 8 मई की रिपोर्ट में 674 करोड़ की गड़बड़ी की बात सामने आई है। FY 24-25 की 3 तिमाहियों तक गलत ब्याज आय दिखाने का आरोप लगा है। इस साल 10 जनवरी को गलत ब्याज की एंट्री को रिवर्स किया गया। बैंक की 595 करोड़ के अन्य एसेट के सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट भी नहीं है। इसके अलावा 595 करोड़ अन्य देनदारियों में सेट ऑफ किया गया है। इस मामले में बड़े कर्मचारियों की भूमिकाओं की भी जांच हुई। व्हिसल ब्लोअर के आरोपों के बाद जांच की गई।