Get App

IndusInd Bank Shares: तबाही के बाद अब 30% बढ़ सकता है इंडसइंड बैंक का शेयर, CLSA ने इन 2 कारणों से दी 'Buy' की सलाह

IndusInd Bank Shares: इंडसइंड बैंक के शेयरों में हाल ही में भारी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि इसके बावजूद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इस शेयर पर अपनी 'ओवरवेट' की रेटिंग बरकरार रखी है। हालांकि उसके बैंक के शेयरों का टारगेट प्राइस 1,300 रुपये से घटाकर 900 रुपये कर दिया है। यह टारगेट प्राइस करीब 31 फीसदी की संभावित तेजी का अनुमान दिखाता है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 13, 2025 पर 10:45 AM
IndusInd Bank Shares: तबाही के बाद अब 30% बढ़ सकता है इंडसइंड बैंक का शेयर, CLSA ने इन 2 कारणों से दी 'Buy' की सलाह
IndusInd Bank Shares: फिलहाल यह शेयर अपने 52-वीक हाई से करीब 60% तक गिर चुका है

IndusInd Bank Shares: इंडसइंड बैंक के शेयरों में हाल ही में भारी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि इसके बावजूद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इस शेयर पर अपनी 'ओवरवेट' की रेटिंग बरकरार रखी है। हालांकि उसके बैंक के शेयरों का टारगेट प्राइस 1,300 रुपये से घटाकर 900 रुपये कर दिया है। यह टारगेट प्राइस इंडसइंड बैंक के शेयरों में बुधवार के बंद भाव से करीब 31 फीसदी की संभावित तेजी का अनुमान दिखाता है।

इंडसइंड बैंक के डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में अनियमितताओं की जानकारी सामने आने के बाद पिछले कुछ दिनों में इसके शेयरों में भारी गिरावट आई है। सोमवार को इसका भाव एक दिन में 27 फीसदी तक गिर गया था। फिलहाल यह शेयर अपने 52-वीक हाई से करीब 60% तक गिर चुका है। CLSA ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "पिछले कुछ दिन इंडसइंड बैंक के लिए उथल-पुथल भरे रहे हैं, खासकर बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर को तीन साल के बजाय सिर्फ एक साल का एक्सटेंशन मिलने के कारण।"

बैंक में हाल की गड़बड़ियों को देखते हुए निवेशकों को डर है कि आने वाले समय में और भी मुद्दे सामने आ सकते हैं। अगले कुछ तिमाहियों तक अनिश्चितता बनी रह सकती है, खासकर बैंक के मैनेजमेंट और लीडरशिप को लेकर। आज सुबह 9:20 बजे, IndusInd Bank के शेयर NSE पर 1.7 फीसदी की तेजी के साथ 696.3 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

सीईओ को सिर्फ एक साल का एक्सटेंशन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें