Get App

इंडसइंड बैंक अभी भी जेफ़रीज़ के टॉप 'buy' लिस्ट में शामिल, जानिए क्या है टारगेट प्राइस

IndusInd Bank share price: बैंक हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स, अनिवासी भारतीयों और धनी ग्राहकों के बीच अपनी पैठ बढ़ाने के लिए खास क्षेत्रों में अपनी विशेषज्ञता का विस्तार करने पर फोकस कर रहा है। इसके साथ बैंक वाहन लोन, माइक्रो-बैंकिंग और छोटे-मझोले उद्यमों को लोन देने को कारोबार में भी अपने लोन पोर्टफोलियो का विस्तार करने पर फोकस बनाए हुए है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 23, 2023 पर 3:34 PM
इंडसइंड बैंक अभी भी जेफ़रीज़ के टॉप 'buy' लिस्ट में शामिल, जानिए क्या है टारगेट प्राइस
IIB बिजनेस ओनर क्लायंट्स, एनआरआई ग्राहकों, घरेलू बाजार और वेल्थ प्रोड्क्टस/संबंधों पर ध्यान केंद्रित करने की योजना पर काम कर रही है। ये बैंक के लिए बड़े पॉजिटिव के रूप में काम करेगा

विदेशी ब्रेकरेज हाउस जेफरीज इंडिया (Jefferies India) प्राइवेट सेक्टर के बैंक इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank (IIB) को लेकर काफी बुलिश बना हुआ है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक के टारगेट प्राइस को बढ़ा कर वर्तमान भाव से 50 फीसदी ज्यादा कर दिया है। जेफरीज इंडिया ने निवेशकों के लिए जारी अपने हालिया नोट में इस स्टॉक के टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 1550 रुपए कर दिया है। इसके साथ ही ब्रोकरेज हाउस ने इंडसइंड बैंक को अपनी अपनी टॉप 'buy'लिस्ट में बनाए रखा है।

ब्रोकरेज ने नोट में कहा है कि प्रबंधन के साथ बातचीत के दौरान बैंक के सीईओ ने जोर देकर कहा कि 3 वर्षों के उम्मीद के विपरीत उनको कार्यकाल को केवल दो साल का विस्तार मिला है। इसके बावजूद बैंक मजबूत ग्रोथ हासिल करने की दिशा में तेजी से प्रगति कर रहा है। बैंक अपने कोर बिजनेस ऑपरेशन को मजबूती दे रहा है। इसके साथ ही बैंक के रिटर्न ऑन एसेट में भी बढ़त हो रही है।

खास क्षेत्रों में विशेषज्ञता के विस्तार पर फोकस

बैंक हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स, अनिवासी भारतीयों और धनी ग्राहकों के बीच अपनी पैठ बढ़ाने के लिए खास क्षेत्रों में अपनी विशेषज्ञता का विस्तार करने पर फोकस कर रहा है। इसके साथ बैंक वाहन लोन, माइक्रो-बैंकिंग और छोटे-मझोले उद्यमों को लोन देने को कारोबार में भी अपने लोन पोर्टफोलियो का विस्तार करने पर फोकस बनाए हुए है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें