विदेशी ब्रेकरेज हाउस जेफरीज इंडिया (Jefferies India) प्राइवेट सेक्टर के बैंक इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank (IIB) को लेकर काफी बुलिश बना हुआ है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक के टारगेट प्राइस को बढ़ा कर वर्तमान भाव से 50 फीसदी ज्यादा कर दिया है। जेफरीज इंडिया ने निवेशकों के लिए जारी अपने हालिया नोट में इस स्टॉक के टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 1550 रुपए कर दिया है। इसके साथ ही ब्रोकरेज हाउस ने इंडसइंड बैंक को अपनी अपनी टॉप 'buy'लिस्ट में बनाए रखा है।