Get App

Infosys : कमजोर नतीजों के बीच 5 दिनों में 10% टूट गए शेयर, जानिए क्या है ब्रोकरेज फर्मों की राय

Infosys ने चालू वित्त वर्ष के लिए रेवेन्यू गाइडेंस घटाकर 1-3.5 फीसदी कर दिया है। पहले यह अनुमान 4-7 फीसदी पर था। रेवेन्यू गाइडेंस में यह कटौती मार्केट के अनुमान से भी ज्यादा तेज है। कंपनी ने चुनौतीपूर्ण मैक्रोइकनॉमिक माहौल को इस कटौती का कारण बताया है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jul 25, 2023 पर 6:59 PM
Infosys : कमजोर नतीजों के बीच 5 दिनों में 10% टूट गए शेयर, जानिए क्या है ब्रोकरेज फर्मों की राय
Infosys के शेयरों में पिछले 5 कारोबारी दिनों में 10 फीसदी की गिरावट आई है।

आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Infosys के शेयरों में पिछले 5 कारोबारी दिनों में 10 फीसदी की गिरावट आई है। आज भी यह स्टॉक 0.071 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 1335.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने हाल ही में जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जो कि एक्सपर्ट्स के अनुमान से कमजोर रहे। कंपनी ने इस वित्त वर्ष 2023-24 के अपने रेवेन्यू गाइडेंस को भी घटा दिया है। यही वजह है कि स्टॉक को लेकर निवेशकों का सेंटीमेंट खराब हुआ है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

इंफोसिस ने चालू वित्त वर्ष के लिए रेवेन्यू गाइडेंस घटाकर 1-3.5 फीसदी कर दिया है। पहले यह अनुमान 4-7 फीसदी पर था। रेवेन्यू गाइडेंस में यह कटौती मार्केट के अनुमान से भी ज्यादा तेज है। कंपनी ने चुनौतीपूर्ण मैक्रोइकनॉमिक माहौल को इस कटौती का कारण बताया है। इसके चलते न सिर्फ इंफोसिस के शेयर धड़ाम से गिर गए बल्कि रिजल्ट का ऐलान होने के बाद 20 जुलाई को नास्डाक पर एडीआर (अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट्स) भी 8.4 फीसदी फिसल गया।

ब्रोकरेज फर्मों की मिली-जुली राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें