आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Infosys के शेयरों में पिछले 5 कारोबारी दिनों में 10 फीसदी की गिरावट आई है। आज भी यह स्टॉक 0.071 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 1335.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने हाल ही में जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जो कि एक्सपर्ट्स के अनुमान से कमजोर रहे। कंपनी ने इस वित्त वर्ष 2023-24 के अपने रेवेन्यू गाइडेंस को भी घटा दिया है। यही वजह है कि स्टॉक को लेकर निवेशकों का सेंटीमेंट खराब हुआ है।