Infosys Share Price: आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली इंफोसिस के शेयरों में आज खरीदारी का अच्छा रुझान दिखा। इसके चलते शेयर 1 फीसदी से अधिक उछलकर आज इंट्रा-डे में रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। हालांकि फिर इस तेजी ने मुनाफावसूली का दबाव बनाया और शेयर टूटकर रेड जोन में आ गए। इंफोसिस के शेयर ऐसे समय में रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे हैं, जब यह चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2024 के नतीजे पेश करने वाली है। इसके तिमाही नतीजे 17 अक्टूबर को सामने आएंगे। इसका असर शेयरों पर पहले से ही दिखने लगा। आज BSE पर यह 0.08 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 1957.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.64 फीसदी उछलकर 1990.90 रुपये के भाव पर पहुंच गया था। पिछले साल 1 नवंबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 1352 रुपये पर था।