Get App

Infosys Shares: नतीजे से पहले इंफोसिस के शेयर रिकॉर्ड हाई पर, ब्रोकरेजेज का ये है कैलकुलेशन

Infosys Share Price: आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली इंफोसिस के शेयरों में आज खरीदारी का अच्छा रुझान दिखा। इसके चलते शेयर 1 फीसदी से अधिक उछलकर आज इंट्रा-डे में रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। हालांकि फिर इस तेजी ने मुनाफावसूली का दबाव बनाया और शेयर टूटकर रेड जोन में आ गए। इंफोसिस के शेयर ऐसे समय में रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे हैं, जब यह सितंबर तिमाही के नतीजे पेश करने वाली है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 15, 2024 पर 3:47 PM
Infosys Shares: नतीजे से पहले इंफोसिस के शेयर रिकॉर्ड हाई पर, ब्रोकरेजेज का ये है कैलकुलेशन
Infosys को कवर करने वाले 45 एनालिस्ट्स में से 30 ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। वहीं 10 ने होल्ड और 5 ने इसे सेल रेटिंग दी है।

Infosys Share Price: आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली इंफोसिस के शेयरों में आज खरीदारी का अच्छा रुझान दिखा। इसके चलते शेयर 1 फीसदी से अधिक उछलकर आज इंट्रा-डे में रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। हालांकि फिर इस तेजी ने मुनाफावसूली का दबाव बनाया और शेयर टूटकर रेड जोन में आ गए। इंफोसिस के शेयर ऐसे समय में रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे हैं, जब यह चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2024 के नतीजे पेश करने वाली है। इसके तिमाही नतीजे 17 अक्टूबर को सामने आएंगे। इसका असर शेयरों पर पहले से ही दिखने लगा। आज BSE पर यह 0.08 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 1957.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.64 फीसदी उछलकर 1990.90 रुपये के भाव पर पहुंच गया था। पिछले साल 1 नवंबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 1352 रुपये पर था।

Infosys Q2 Result को लेकर क्या है एनालिस्ट्स का अनुमान?

सीएनबीसी-टीवी18 के पोल में एनालिस्ट्स ने अनुमान लगाया कि सितंबर तिमाही में इंफोसिस का अमेरिकी डॉलर में रेवेन्यू तिमाही आधार पर 3.6 फीसदी उछल सकता है जबकि रुपये के हिसाब से यह ग्रोथ 4 फीसदी रह सकती है। वहीं EBIT की बात करें इस दौरान यह 8288 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,723 करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है और मार्जिन महज 0.20 फीसदी बढ़ सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह लगातार दूसरी तिमाही होगी, जब रेवेन्यू की ग्रोथ मजबूत होगी। जून तिमाही में रेवेन्यू 3.6 फीसदी बढ़ा था। ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का मानना है कि इंफोसिस वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान 3-4 फीसदी के बीच से बढ़ाकर 4-5 फीसदी के बीच कर सकता है। सिटी का भी मानना है कि आईटी कंपनी रेवेव्यू ग्रोथ के अनुमान को बढ़ाकर 4-4.5 फीसदी कर सकती है।

30 एनालिस्ट्स ने दी है खरीदारी की सलाह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें