Infosys Share Price: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी इंफोसिस का दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 7 फीसदी से अधिक गिर गया। हालांकि आज इसके शेयर 7 फीसदी से अधिक उछल गए। इसके शेयरों को ब्रोकरेज की इस उम्मीद से सपोर्ट मिला कि दिसंबर तिमाही में मजबूत नए डील के दम पर कंपनी के लिए बुरा दौर बीत चुका है। इस उम्मीद के दम पर शेयरों की खरीदारी बढ़ी और BSE पर यह 7.46 फीसदी उछलकर इंट्रा-डे में 1606.55 रुपये पर पहुंच गया। फिलहाल यह 7.06 फीसदी की बढ़त के साथ 1600.50 रुपये पर है। इंफोसिस ने 320 करोड़ डॉलर के सौदे हासिल किए जिसमें 71 फीसदी सौदे नेट न्यू डील्स की हैं। आने वाली तिमाही में रिकवरी की उम्मीदों पर इंफोसिस का अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट्स (ADRs) न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर ओवरनाइट 18.82 डॉलर पर सेटल हुआ।
