Get App

मुनाफे में 7% की गिरावट के बावजूद बढ़ी Infosys में खरीदारी, फटाक से 7% चढ़ गए शेयर

Infosys Share Price: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी इंफोसिस का दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 7 फीसदी से अधिक गिर गया। हालांकि आज इसके शेयर 7 फीसदी से अधिक उछल गए। इसके शेयरों को ब्रोकरेज की इस उम्मीद से सपोर्ट मिला कि दिसंबर तिमाही में मजबूत नए डील के दम पर कंपनी के लिए बुरा दौर बीत चुका है। इस उम्मीद के दम पर शेयरों की खरीदारी बढ़ी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 12, 2024 पर 11:51 AM
मुनाफे में 7% की गिरावट के बावजूद बढ़ी Infosys में खरीदारी, फटाक से 7% चढ़ गए शेयर
Infosys ने 320 करोड़ डॉलर के सौदे हासिल किए जिसमें 71 फीसदी सौदे नेट न्यू डील्स की हैं।

Infosys Share Price: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी इंफोसिस का दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 7 फीसदी से अधिक गिर गया। हालांकि आज इसके शेयर 7 फीसदी से अधिक उछल गए। इसके शेयरों को ब्रोकरेज की इस उम्मीद से सपोर्ट मिला कि दिसंबर तिमाही में मजबूत नए डील के दम पर कंपनी के लिए बुरा दौर बीत चुका है। इस उम्मीद के दम पर शेयरों की खरीदारी बढ़ी और BSE पर यह 7.46 फीसदी उछलकर इंट्रा-डे में 1606.55 रुपये पर पहुंच गया। फिलहाल यह 7.06 फीसदी की बढ़त के साथ 1600.50 रुपये पर है। इंफोसिस ने 320 करोड़ डॉलर के सौदे हासिल किए जिसमें 71 फीसदी सौदे नेट न्यू डील्स की हैं। आने वाली तिमाही में रिकवरी की उम्मीदों पर इंफोसिस का अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट्स (ADRs) न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर ओवरनाइट 18.82 डॉलर पर सेटल हुआ।

Infosys को लेकर ब्रोकरेज का ये है रुझान

Jefferies

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज इंफोसिस के 220 करोड़ डॉलर के नेट न्यू ऑर्डर बुक के चलते काफी प्रभावित है। ब्रोकरेज के मुताबिक इसे जैसी तगड़ी डील मिली है, उससे वित्त वर्ष 2024-26 में इसके EPS के सालाना 13 फीसदी की चक्रवृद्धि दर से बढ़ने की उम्मीदों को सपोर्ट मिला है। ब्रोकरेज ने इसे फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1740 रुपये पर फिक्स किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें