Get App

Infosys पर मॉर्गन स्टेनली और जेफरीज दोनों का आया दिल, जानिए क्या है टारगेट प्राइस

Infosys share price: इन्फोसिस ने वित्त वर्ष 2023 के वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि आगे कंपनियां क्लाउड और जनरेटिव एआई पर खर्च बढ़ाएंगी जिससे आईटी सेवाओं की मांग में तेजी आएगी। इसके अलावा साइबर सुरक्षा, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और इमर्सिव टेक्नोलॉजी पर भी कंपनियों का खर्च बढ़ता दिखेगा

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 07, 2023 पर 1:46 PM
Infosys पर मॉर्गन स्टेनली और जेफरीज दोनों का आया दिल, जानिए क्या है टारगेट प्राइस
कंपनी ने अपने गाइडेंस में कहा है कि वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की आय में 4-7 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है। वहींस बाजार का अनुमान है कि इस अवधि में कंपनी की कॉन्सटेंट करेंसी ग्रोथ 6-8 फीसदी रह सकती है

Infosys share price: आईटी सर्विस कंपनी इंफोसिस (Infosys) के मार्च तिमाही के खराब नतीजों के बावजूद विदेशी ब्रोकिंग फर्म मॉर्गन स्टेनली और जेफरीज इस स्टॉक की ग्रोथ की संभावनाओं को लेकर आशावादी बने हुए हैं। यह आशावाद कंपनी के वित्त वर्ष 2023 के वार्षिक रिपोर्ट से उपजा है। इस रिपोर्ट में कंपनी ने कहा है कि उसको उम्मीद है कि डिजिटलीकरण पर बढ़ते फोकस के चलते लंबी अवधि में दुनियाभर की कंपनियां अपने आईटी खर्च में बढ़त करेंगी। हालांकि लागत कम करने की कोशिशों के चलते शॉर्ट टर्म में आईटी खर्च में कमी देखने को मिल सकती है।

मॉर्गन स्टेनली ने इंफोसिस पर ओवरवेट रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 1475 रुपये तय की है। वहीं जेफरीज ने इस स्टॉक को 1570 रुपए के टार्गेट प्राइस देते हुए स्टॉक को बाय रेटिंग दी है।

इन्फोसिस वित्त वर्ष 2023  वार्षिक रिपोर्ट 

इन्फोसिस ने वित्त वर्ष 2023 के वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि आगे कंपनियां क्लाउड और जनरेटिव एआई पर खर्च बढ़ाएंगी जिससे आईटी सेवाओं की मांग में तेजी आएगी। इसके अलावा साइबर सुरक्षा, IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) और इमर्सिव टेक्नोलॉजी पर भी कंपनियों का खर्च बढ़ता दिखेगा। इंफोसिस में इस बात को समझते हुए अपने डिजिटल कारोबार के विस्तार में बड़ा निवेश किया है। जेफरीज के मुताबित कंपनी को इसका अच्छा फायदा मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें