Infosys share price: आईटी सर्विस कंपनी इंफोसिस (Infosys) के मार्च तिमाही के खराब नतीजों के बावजूद विदेशी ब्रोकिंग फर्म मॉर्गन स्टेनली और जेफरीज इस स्टॉक की ग्रोथ की संभावनाओं को लेकर आशावादी बने हुए हैं। यह आशावाद कंपनी के वित्त वर्ष 2023 के वार्षिक रिपोर्ट से उपजा है। इस रिपोर्ट में कंपनी ने कहा है कि उसको उम्मीद है कि डिजिटलीकरण पर बढ़ते फोकस के चलते लंबी अवधि में दुनियाभर की कंपनियां अपने आईटी खर्च में बढ़त करेंगी। हालांकि लागत कम करने की कोशिशों के चलते शॉर्ट टर्म में आईटी खर्च में कमी देखने को मिल सकती है।