Get App

Infosys Stocks: चौथी तिमाही में निराशाजनक प्रदर्शन, इस साल 24% टूटने के बाद क्या शेयरों में निवेश का मौका है?

इंफोसिस ने कहा है कि FY26 में ऑपरेटिंग मार्जिन 20-22 फीसदी के बीच रहेगा। रेवेन्यू के रास्ते की बाधाएं और प्रोजेक्ट के कॉस्ट ऑप्टेमाइजेशन को देखते हुए निकट भविष्य में मार्जिन में बड़ी रिकवरी की उम्मीद नहीं दिखती है। 24 बड़ी डील्स में से 63 फीसदी नई नहीं हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 18, 2025 पर 7:22 PM
Infosys Stocks: चौथी तिमाही में निराशाजनक प्रदर्शन, इस साल 24% टूटने के बाद क्या शेयरों में निवेश का मौका है?
कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा है कि उसने FY26 में कैम्पस हायरिंग के लिए 20,000 एंप्लॉयीज का टारगेट रखा है।

इंफोसिस के चौथी तिमाही ने नतीजों ने निराश किया है। इसका कारण अनिश्चित आर्थिक माहौल हो सकता है। स्टॉक मार्केट को कंपनी का प्रदर्शन थोड़ा कमजोर रहने का अनुमान था। लेकिन, कंपनी के रेवेन्यू में तेज गिरावट दिखी। कंपनी ने कमजोर गाइडेंस दिया है। कंपनी का मार्जिन भी कमजोर रहा। ऑर्डर फ्लो भी अच्छा नहीं है। क्लाइंट मैट्रिक्स में गिरावट आई है। पिछले तीन महीनों में कंपनी का काफी ज्यादा टूटा है। हालांकि, कंपनी के लिए संभावनाएं बेहतर होते ही शेयरों की चमक लौट आएगी।

रेवेन्यू के मोर्चे पर प्रदर्शन खराब

चौथी तिमाही में रिपोर्टेड करेंसी में रेवेन्यू 4.2 फीसदी घटा है। कंस्टैंट करेंसी (CC) में रेवेन्यू 3.5 फीसदी घटा है। कंपनी ने कहा है कि रेवेन्यू में गिरावट की वजह थर्ड पार्टी कॉन्ट्रैक्ट्स में कमी है। अगर अलग-अलग मार्केट्स के लिहाज से देखा जाए तो यूरोप को छोड़ बाकी तीन बड़े मार्केट्स में प्रदर्शन कमजोर रहा है। इंडस्ट्रीज की बात की जाए तो हर वर्टिकल में Infosys का प्रदर्शन कमजोर रहा है। कंपनी ने कहा है कि इसकी बड़ी वजह फैसले लेने में देर है। कंपनी ने FY26 के लिए जो गाइडेंस दिया है, वह निराशा पैदा करता है।

ऑपरेटिंग मार्जिन में भी गिरावट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें