Get App

Inox Green Energy की लिस्टिंग ने किया निराश, 7% डिस्काउंट पर शेयरों की शुरुआत

Inox Green Energy Listing: आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज की आज घरेलू मार्केट में कमजोर शुरुआत हुई

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 23, 2022 पर 10:29 AM
Inox Green Energy की लिस्टिंग ने किया निराश, 7% डिस्काउंट पर शेयरों की शुरुआत
Inox Green Energy Listing: पवन ऊर्जा की दिग्गज कंपनी आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज के शेयर आईपीओ निवेशकों को 65 रुपये के भाव पर जारी हुए लेकिन घरेलू इक्विटी मार्केट में इनकी लिस्टिंग करीब 7 फीसदी डिस्काउंट पर हुई।

Inox Green Energy Listing: आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज की आज घरेलू मार्केट में कमजोर शुरुआत हुई। इसके शेयर आईपीओ निवेशकों को 65 रुपये के भाव पर जारी हुए लेकिन घरेलू इक्विटी मार्केट में इनकी लिस्टिंग करीब 7 फीसदी डिस्काउंट पर हुई। एनएसई पर इसका कारोबार 60 रुपये और बीएसई पर 60.50 रुपये के भाव (Inox Green Energy Services Share Price) से शुरू हुआ। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का खास रिस्पांस नहीं मिला था लेकिन पूरा सब्सक्राइब हो गया था। इसका 740 करोड़ रुपये का इश्यू 1.55 गुना सब्सक्राइब हुआ था। सबसे अधिक खुदरा निवेशकों का कोटा करीब 4.70 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Inox Green Energy के बारे में डिटेल्स

आईनॉक्स ग्रीन विंड फॉर्म प्रोजेक्ट्स के लिए लांग टर्म O&M सर्विसेज मुहैया कराती है। Inox Wind जो विंड टर्बाइन जेनेरेटर्स सिस्टम की बिक्री करती है, आईनॉक्स ग्रीन उसके लिए O&M सर्विसेज देती है। इसके लिए कांट्रैक्ट पांच साल से लेकर 20 साल तक का होता है। इसकी मौजूदगी गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु में है। यह आईनॉक्स विंड (Inox Wind) की सब्सिडियरी है जो घरेलू इक्विटी मार्केट में पहले से ही लिस्ट है।

कंपनी को लेकर एक्सपर्ट्स का क्या है रूझान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें