Inox Green Energy Listing: आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज की आज घरेलू मार्केट में कमजोर शुरुआत हुई। इसके शेयर आईपीओ निवेशकों को 65 रुपये के भाव पर जारी हुए लेकिन घरेलू इक्विटी मार्केट में इनकी लिस्टिंग करीब 7 फीसदी डिस्काउंट पर हुई। एनएसई पर इसका कारोबार 60 रुपये और बीएसई पर 60.50 रुपये के भाव (Inox Green Energy Services Share Price) से शुरू हुआ। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का खास रिस्पांस नहीं मिला था लेकिन पूरा सब्सक्राइब हो गया था। इसका 740 करोड़ रुपये का इश्यू 1.55 गुना सब्सक्राइब हुआ था। सबसे अधिक खुदरा निवेशकों का कोटा करीब 4.70 गुना सब्सक्राइब हुआ था।