Get App

Inox India Stocks: इस वित्त वर्ष में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद, क्या अभी निवेश करने पर होगी मोटी कमाई?

इस साल मार्च में खत्म तिमाही में Inox India का रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 33.6 फीसदी बढ़कर 369 करोड़ रुपये रहा। इसमें एलएनजी, इंडस्ट्रियल गैसेज और क्राइजोनिक इक्विपमेंट के ऑर्डर एग्जिक्यूशन का हाथ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 01, 2025 पर 5:28 PM
Inox India Stocks: इस वित्त वर्ष में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद, क्या अभी निवेश करने पर होगी मोटी कमाई?
Inox India के शेयरों में FY27 की अनुमानित अर्निंग्स के करीब 31 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है।

आईनॉक्स इंडिया के लिए फाइनेंशियल ईयर 2025 बदलाव का साल रहा। प्रदर्शन उम्मीद से कमजोर रहा। इसकी वजह कनटेनर की शॉर्टेज, हाई फ्रेट कॉस्ट और पहली छमाही में कैपेसिटी के इस्तेमाल को लेकर कुछ दिक्कतें रहीं। अब स्थितियां सामान्य हो गई हैं। हाल में चालू सावली प्लांट से काफी सपोर्ट मिल रहा है। ऐसे में फाइनेंशियल ईयर 2026 कंपनी के लिए बेहतर रहने की उम्मीद है।

रेवेन्यू 33 फीसदी बढ़ा

इस साल मार्च में खत्म तिमाही में Inox India का रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 33.6 फीसदी बढ़कर 369 करोड़ रुपये रहा। इसमें एलएनजी, इंडस्ट्रियल गैसेज और क्राइजोनिक इक्विपमेंट के ऑर्डर  एग्जिक्यूशन का हाथ है। इस दौरान कंपनी का EBITDA 53.4 फीसदी बढ़कर 82 करोड़ रुपये रहा। इससे कंपनी का EBITDA मार्जिन पिछले साल की मार्च तिमाही के 19.25 फीसदी से बढ़कर 22.1 फीसदी हो गया।

66 करोड़ रुपये मुनाफा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें