Intellect Design Arena Share Price: दिग्गज फाइेंशियल प्लेटफॉर्म इंटेलेक्ट डिजाइन एरेना के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। सरकार ने कम दाम पर एक दूसरी कंपनी को पाया तो इंटेलेक्ट डिजाइन एरेना को अपना ईमार्केटप्लेट को छोड़ने को कहा है। इसके चलते इंट्रा-डे में आज बीएसई पर यह 7.76 फीसदी टूटकर 575.00 रुपये पर आ गया। यह आठ महीने की सबसे बड़ी गिरावट है। Intellect Design Arena के शेयर आज दिन के आखिरी में 3.90 फीसदी की कमजोरी के साथ 599.10 रुपये पर बंद हुआ है। इसका फुल मार्केट कैप 8,155.92 करोड़ रुपये है।