Get App

Intellect Design Arena को सरकार ने इस कारण कहा टाटा, धड़ाम से 8% टूट गए शेयर

Intellect Design Arena Share Price: दिग्गज फाइेंशियल प्लेटफॉर्म इंटेलेक्ट डिजाइन एरेना के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। सरकार ने कम दाम पर एक दूसरी कंपनी को पाया तो इंटेलेक्ट डिजाइन एरेना को अपना ईमार्केटप्लेट को छोड़ने को कहा है। इसके चलते आज इसमें आठ महीने की सबसे बड़ी गिरावट आई। जानिए सरकार ने इंटेलेक्ट को अपना मार्केटप्लेस छोड़ने को क्यों कहा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 07, 2023 पर 3:42 PM
Intellect Design Arena को सरकार ने इस कारण कहा टाटा, धड़ाम से 8% टूट गए शेयर
गवर्नमेंट ईमार्केटप्लेस ने Intellect Design Arena से एग्जिट मैनेजमेंट एंड ट्रांजिशन प्रोसेस शुरू करने को कहा है। इसके चलते कंपनी के शेयर आज करीब 8 फीसदी फिसल गए।

Intellect Design Arena Share Price: दिग्गज फाइेंशियल प्लेटफॉर्म इंटेलेक्ट डिजाइन एरेना के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। सरकार ने कम दाम पर एक दूसरी कंपनी को पाया तो इंटेलेक्ट डिजाइन एरेना को अपना ईमार्केटप्लेट को छोड़ने को कहा है। इसके चलते इंट्रा-डे में आज बीएसई पर यह 7.76 फीसदी टूटकर 575.00 रुपये पर आ गया। यह आठ महीने की सबसे बड़ी गिरावट है। Intellect Design Arena के शेयर आज दिन के आखिरी में 3.90 फीसदी की कमजोरी के साथ 599.10 रुपये पर बंद हुआ है। इसका फुल मार्केट कैप 8,155.92 करोड़ रुपये है।

eMarketplace से जुड़ा क्या है मामला

गवर्नमेंट ईमार्केटप्लेस (GeM) ने हाल ही में फाइनल रेट कांट्रैक्ट जारी किया था। इसमें एक कंपनी ने जिस भाव पर अपना कोटेशन दाखिल किया था, वह सरकार की तरफ से दिए गए सांकेतिक भाव से करीब 48 फीसदी कम था। इसके अलावा यह इंटेलेक्ट के भाव से भी करीब 16 फीसदी कम था। हालांकि यह कंपनी कौन है, इसका खुलासा नहीं हो सका है। ऐसे में जीईएम और इंटेलेक्ट के बीच हुई कांट्रैक्ट की मौजूदा शर्तों और परिस्थितियों के मुताबिक एग्जिट मैनेजमेंट एंड ट्रांजिशन प्रोसेस शुरू करने को कहा गया है। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है।

वित्त वर्ष 2023 में इंटेलेक्ट डिजाइन एरेना को जीईएम के जरिए 253.50 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था जिसमें इसे 11.67 करोड़ रुपये का मार्जिन मिला क्योंकि जीईएम से जुड़ने की लागत 241.83 करोड़ रुपये बैठी। इंटेलेक्ट डिजाइन एरेना सितंबर 2017 से इससे जुड़ी हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें