Interarch Building Products Shares: इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के शेयरों की एक कारोबारी दिन पहले 26 अगस्त को घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई थी। हालांकि 44 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट होने के बाद मुनाफावसूली के दबाव में यह फिसल गया लेकिन गिरावट के बावजूद पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक फायदे में रहे। अब आज दूसरे कारोबारी दिन भी इसके शेयरों में तेजी का रुझान दिखा। इंट्रा-डे में यह 1230.00 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गया लेकिन अब भी यह लिस्टिंग के दिन के हाई से नीचे ही है। लिस्टिंग के दिन यह NSE पर 1299 रुपये के लेवल पर लिस्ट हुआ था। 26 अगस्त को दिन के आखिरी में यह 1,195.70 रुपये पर बंद हुआ था।