अमेरिका से लेकर चीन तक के शेयर बाजारों में निवेश करने वाली इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड स्कीमों ने पिछले एक साल में भारतीय निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि इन टॉप परफॉर्मिंग स्कीमों में से ज्यादातर फिलहाल नए निवेश के लिए बंद हैं। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निवेश करने का यह तरीका कारगर साबित हो रहा है, लेकिन नियामकीय सीमाएं निवेशकों के लिए एक बड़ी अड़चन बनी हुई हैं।