Get App

इंटरनेट इकोनॉमी अगले 7-8 सालों में 20 से 25% की दर से करेगी ग्रोथ, पेटीएम और जोमैटो में दिखेगी जोरदार तेजी

पंकज मुरारका ने बताया कि पेटीएम और जोमैटो जैसी कंपनियों में उनका निवेश है। उनको नपोली या इंफो एज जैसी कुछ और कंपनियां भी पसंद हैं। उनको लगता है कि उपभोक्ताओं के बीच इन कंपनियों की स्वीकृति अभी शुरुआती चरण में है। आगे बड़ी संख्या में लोग इन कंपनियों की सेवाओं का लाभ उठाते दिखेंगे। देश में बढ़ते डिजिटलीकरण के साथ ही इनके उपभोक्ता बेस में भारी बढ़त होगी

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 21, 2023 पर 8:20 AM
इंटरनेट इकोनॉमी अगले 7-8 सालों में 20 से 25% की दर से करेगी ग्रोथ, पेटीएम और जोमैटो में दिखेगी जोरदार तेजी
ग्राहकों की मौजूदा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इंटरनेट और टेक्नोलॉजी का और गहरा संयोजन होता दिखेगा। जिसको चलते अगले 10 सालों में इन कंपनियों के कारोबार में जोरदार ग्रोथ होगी

बाजार का मानना है कि अधिकांश नए जमाने की इंटरनेट कंपनियों जैसे पेटीएम, नायका और पॉलिसी बाजार के लिए स्थितियां बदल गई हैं। इस पर CNBC TV18 के साथ हुई बातचीत में रेनेसां इन्वेस्टमेंट (Renaissance Investment) के पंकज मुरारका (Pankaj Murarka) ने कहा कि एक सेक्टर को तौर पर वे इंटरनेट आधारित नए जमाने की टेक कंपनियों को लेकर काफी आशावादी हैं। उनको उम्मीद है कि भारत की इंटरनेट इकोनॉमी अगले 7-8 वर्षों में 20 से 25 फीसदी की दर से ग्रोथ करेगी और इस दशक के अंत तक बहुत बड़ी हो जाएगी।

उम्मीद है कि ये सेक्टर देश के समग्र आर्थिक विकास की तुलना में तीन गुना तेजी से बढ़ेगा। ऐसे में एक हाई ग्रोथ निवेशक के तौर पर पंकज की नजर हाई ग्रोथ वाले सेक्टरो पर है। इंटरनेट आधारित टेक कंपनियां ऐसी ही हाई ग्रोथ संभावनाओं वाली कंपनियां जो उनके निवेश क्राइटेरिया में फिट बैठती हैं।

अगले दशक तक ये कंपनियां भारी मात्रा में कैश फ्लो करेंगी जेनरेट

इस बातचीत में पंकज ने आगे कहा कि खास बात यह है कि लिस्ट होने के बाद पिछले एक साल में इस सेक्टर की कई कंपनियां शानदार प्रदर्शन करते हुए घाटे से उबर कर मुनाफे में आ गई हैं और इनका कैश फ्लो पॉजिटिव होने के कगार पर दिख रहा। आगे इन कंपनियों के कारोबार में काफी तेज ग्रोथ की संभावना है। अगले दशक तक ये कंपनियां भारी मात्रा में कैश फ्लो जेनरेट करती दिखेंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें