बाजार का मानना है कि अधिकांश नए जमाने की इंटरनेट कंपनियों जैसे पेटीएम, नायका और पॉलिसी बाजार के लिए स्थितियां बदल गई हैं। इस पर CNBC TV18 के साथ हुई बातचीत में रेनेसां इन्वेस्टमेंट (Renaissance Investment) के पंकज मुरारका (Pankaj Murarka) ने कहा कि एक सेक्टर को तौर पर वे इंटरनेट आधारित नए जमाने की टेक कंपनियों को लेकर काफी आशावादी हैं। उनको उम्मीद है कि भारत की इंटरनेट इकोनॉमी अगले 7-8 वर्षों में 20 से 25 फीसदी की दर से ग्रोथ करेगी और इस दशक के अंत तक बहुत बड़ी हो जाएगी।