Stock market : बाजार की आगे की चाल और अपने पसंदीदी शेयरों और सेक्टरों पर बात करने के लिए आज एम्बिट के इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज के हेड नितिन भसीन जुड़े जो इक्विटी रिसर्च में 2 दशक से ज्यादा का अनुभव रखते हैं। EMS, बिल्डिंग मटेरियल, मिड-स्मॉल स्पेस पर इनकी खास नजर रहती है। Ambit से पहले नितिन कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज, एमके और वे2वेल्थ के साथ भी काम कर चुके हैं। आइये इनसे समझते है कि बाजार में अभी कहां फोकस करना चाहिए।
