Get App

IEX शेयर आगे छू सकता है ₹215 का लेवल, Investec को दिख रही उम्मीद

IEX Share Price: ब्रोकरेज फर्म इनवेस्टेक को नतीजों के दौरान मार्केट कपलिंग टाइमलाइंस पर अतिरिक्त स्पष्टता की उम्मीद है, लेकिन ब्रोकरेज का अनुमान है कि ऑपरेशनल इंप्लीमेंटेशन में कम से कम दो साल लगेंगे, जिससे इंडियन एनर्जी एक्सचेंज की निकट अवधि की आय स्थिर रहने की संभावना है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 26, 2024 पर 4:10 PM
IEX शेयर आगे छू सकता है ₹215 का लेवल, Investec को दिख रही उम्मीद
26 सितंबर को IEX के शेयर में तेजी है।

Indian Energy Exchange Stock Price: इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) का शेयर आगे 215 रुपये के स्तर तक जा सकता है। यह उम्मीद ब्रोकरेज फर्म इनवेस्टेक ने जताई है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए इस टारगेट प्राइस के साथ 'लॉन्ग फास्ट' रेटिंग दी है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, 24 और 25 सितंबर के कारोबारी सेशन में IEX का शेयर 15 प्रतिशत से ज्यादा कमजोर हुआ। गिरावट का कारण सरकारी अधिकारियों की ओर से यह कहा जाना है कि देश में पावर एक्सचेंजेस के लिए मार्केट कपलिंग लागू होकर रहेगी।

मार्केट कपलिंग एक ऐसा मैकेनिज्म है, जो भारत में सभी पावर एक्सचेंजेस से बाय और सेल बिड्स को इकट्ठा करता है। इससे यूनिफाइड मार्केट क्लियरिंग प्राइस (MCP) मिलता है। इससे संभावित रूप से पावर ट्रेडिंग प्रोसेस को सुव्यवस्थित किया जा सकता है और बिजली संसाधनों का अधिक कुशल एलोकेशन सुनिश्चित किया जा सकता है।

26 सितंबर को IEX शेयर बीएसई पर सुबह हल्की बढ़त के साथ 202.70 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 4 प्रतिशत तक चढ़ा और 210.65 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 208.65 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 244.35 रुपये और अपर प्राइस बैंड 222.75 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 18700 करोड़ रुपये है। शेयर पिछले 6 महीनों में 56 प्रतिशत चढ़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें