Indian Energy Exchange Stock Price: इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) का शेयर आगे 215 रुपये के स्तर तक जा सकता है। यह उम्मीद ब्रोकरेज फर्म इनवेस्टेक ने जताई है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए इस टारगेट प्राइस के साथ 'लॉन्ग फास्ट' रेटिंग दी है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, 24 और 25 सितंबर के कारोबारी सेशन में IEX का शेयर 15 प्रतिशत से ज्यादा कमजोर हुआ। गिरावट का कारण सरकारी अधिकारियों की ओर से यह कहा जाना है कि देश में पावर एक्सचेंजेस के लिए मार्केट कपलिंग लागू होकर रहेगी।