Stock market : मोतीलाल ओसवाल एनुअल ग्लोबल इन्वेस्टर्स कॉन्फ्रेंस यानी MOAGIC का बाजार को बेसब्री से इंतजार रहता है। दो दिन का ये कॉन्फ्रेंस बेहद खास है, क्योंकि ये 20 वां सालाना इवेंट है। सोमवार से शुरू हो रहे इस कार्यक्रम में नए उभरते ट्रेंड्स, थीम और सेक्टर्स पर खास चर्चा होगी। MOAGIC में 100 से ज्यादा CEOs और 120 से ज्यादा FIIs क्लाइंट शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में बड़े-बड़े निवेशक भी शामिल होंगे। 20 वें MOAGIC में किन थीम पर फोकस रहेगा, इस पर चर्चा के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े MOFSL के MD और CEO इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज रजत राजगढ़िया और MOFSL के इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के हेड ऑफ सेल्स सचिन शहाणे।
