Get App

Cryogenic OGS IPO Listing: पहले ही दिन पैसा डबल, 90% प्रीमियम पर एंट्री के बाद शेयर अपर सर्किट पर

Cryogenic OGS IPO Listing: क्रायोजेनिक ओजीएस तेल, गैस, केमिकल और इनसे जुड़े फ्लूड सेक्टर्स की इंडस्ट्रीज के लिए हाई क्वालिटी के मेजरमेंट और फिल्टरेशन इक्विपमेंट बनाती है। इसके आईपीओ को निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिला था। इसके आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 10, 2025 पर 4:01 PM
Cryogenic OGS IPO Listing: पहले ही दिन पैसा डबल, 90% प्रीमियम पर एंट्री के बाद शेयर अपर सर्किट पर
Cryogenic OGS IPO Listing: क्रायोजेनिक ओजीएस का ₹17.77 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 3-7 जुलाई तक खुला था। आज इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई है।

Cryogenic OGS IPO Listing: क्रायोजेनिक ओजीएस के शेयरों की आज बीएसई एसएमई पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और इसे ओवरऑल 694 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹47 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹89.30 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 90% का लिस्टिंग गेन (Cryogenic OGS Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर यह ₹93.76 (Cryogenic OGS Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 99.49% मुनाफे में हैं और आईपीओ निवेशकों का पैसा लगभग डबल हो चुका है। इसी अपर सर्किट पर शेयर आज बंद भी हुए हैं।

Cryogenic OGS IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च

क्रायोजेनिक ओजीएस का ₹17.77 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 3-7 जुलाई तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 694.90 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 209.59 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 1,155.38 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 773.70 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत ₹10 की फेस वैल्यू वाले 37.80 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹11.50 करोड़ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों पर खर्च होंगे। इसके अलावा बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और इश्यू से जुड़े एक्सपेंसेज पर खर्च होंगे।

Cryogenic OGS के बारे में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें