Get App

Thank God! यह हफ्ता खत्म हुआ, सिर्फ 5 दिन में सेंसेक्स-निफ्टी 5 फीसदी फिसले

सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर टाइटन रहा। यह करीब 6 फीसदी टूटा। LIC का शेयर इस हफ्ते करीब 5 फीसदी गिरा। RBL Bank का शेयर इस हफ्ते 19.66 फीसदी गिर गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 17, 2022 पर 6:03 PM
Thank God! यह हफ्ता खत्म हुआ, सिर्फ 5 दिन में सेंसेक्स-निफ्टी 5 फीसदी फिसले
LIC का शेयर गुरुवार को 654.35 रुपये पर बंद हुआ। एलआईसी के शेयरों में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए यह बड़ा झटका है।

शुक्रवार को मार्केट क्लोज (Market Closing) होने के बाद इनवेस्टर्स ने संभवत: यह सोचा होगा-थैंक्स गॉड, यह हफ्ता खत्म हो गया। बीते दो साल में यह सबसे ज्यादा गिरावट वाला हफ्ता रहा। इस गिरावट ने इनवेस्टर्स को डरा दिया है। कोरोना की महामारी शुरू होने के बद बड़ी संख्या में लोगों ने शेयरों की ट्रेडिंग शुरू की थी। उन्होंने अच्छा मुनाफा भी कमाया है। लेकिन, मार्केट की मौजूदा स्थिति को लेकर वे मायूस हैं।

देर से मार्केट में दाखिल होने वाले कई इनवेस्टर्स ने तो अपना पूरा मुनाफा गंवा दिया है। इस हफ्ते सेंसेक्स करीब 5.19 फीसदी गिरा। निफ्टी में भी 5.36 फीसदी की गिरावट आई। इससे इनवेस्टर्स के 14 लाख करोड़ स्वाहा हो गए। सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर टाइटन रहा। यह करीब 6 फीसदी टूटा। विप्रो, श्री सीमेंट, एचडीएफसी लाइफ और बीपीसीएल में 3 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई।

यह भी पढ़ें : बाजार की गिरावट में भी इस शेयर ने दिखाया दमखम, पांच हफ्ते में 50% का दिया रिटर्न

LIC का शेयर इस हफ्ते करीब 5 फीसदी गिरा। इस हफ्ते की शुरुआत में यानी सोमवार को इस शेयर का प्राइस 687 रुपये था। गुरुवार को यह 654.35 रुपये पर बंद हुआ। एलआईसी के शेयरों में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए यह बड़ा झटका है। इस आईपीओ में बड़ी संख्या में LIC के पॉलिसीहोल्डर्स ने इनवेस्ट किया था। उन्हें शेयर बाजार के बारे में ज्यादा अनुभव नहीं था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें