IOL Chemicals stock split: IOL केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स जल्द ही स्टॉक स्प्लिट का ऐलान करने जा रही है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 27 दिसंबर 2024 को होने वाली है, जिसमें इस प्रस्ताव पर फैसला लिया जाएगा। कंपनी ने आज 18 दिसंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 3.14 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 405.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 2383.15 करोड़ रुपये हो गया है।