Get App

IPCA Laboratories के शेयरों 7% भागे, मजबूत Q3 नतीजों के बाद जमकर खरीदारी

Ipca Laboratories ने गुरुवार को कहा कि दिसंबर तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 38 फीसदी बढ़कर 248 करोड़ रुपये हो गया। दवा कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 180 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 13, 2025 पर 4:29 PM
IPCA Laboratories के शेयरों 7% भागे, मजबूत Q3 नतीजों के बाद जमकर खरीदारी
Ipca लैबोरेटरीज लिमिटेड के शेयरों में आज 13 फरवरी को 7 फीसदी तक की शानदार तेजी देखी गई।

IPCA Laboratories share: Ipca लैबोरेटरीज लिमिटेड के शेयरों में आज 13 फरवरी को 7 फीसदी तक की शानदार तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 5.01 फीसदी की बढ़त के साथ 1491.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने FY25 की दिसंबर तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 37834.24 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,757.65 रुपये और 52-वीक लो 1,060.95 रुपये है।

आज की तेजी से पहले Ipca लैबोरेटरीज के शेयरों में लगातार चार दिनों तक गिरावट देखी गई थी। इस दौरान कंपनी के शेयर 6 फीसदी से अधिक टूट गए। हालांकि, आज स्टॉक ने इस गिरावट की लगभग भरपाई कर ली।

IPCA Laboratories के तिमाही नतीजे

Ipca लैबोरेटरीज ने गुरुवार को कहा कि दिसंबर तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 38 फीसदी बढ़कर 248 करोड़ रुपये हो गया। दवा कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 180 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें