Top F&O Calls: बाजार फिलहाल गिरावट पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 180 अंकों की गिरावट और सेंसेक्स में करीब 600 अंकों की कमजोरी देखने को मिली। एफएंडओ की बात करें तो बीएसई, एसीसी, एसबीआई कार्ड, पीबी फिनटेक, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, गेल, ऑयल इंडिया, कल्याण ज्वेलर्स और हुडको के शेयर लाल निशान में नजर आये। जबकि ट्यूब इनवेस्टेमेंटस, मणप्पुरम फाइनेंस, गोदरेज कंज्यूमर, कोलगेट, जायडस लाइफ, मैरिको, एसआरएफ, नवीन फ्लोरीन और आईजीएल के शेयर हरे निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-
