NSE Q2 Results: IPO लाने की तैयारी कर रही कंपनी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (NSE) ने FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी ने आज 4 नवंबर को बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 57 फीसदी बढ़ गया है। NSE ने इस अवधि में 3137 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। स्टॉक एक्सचेंज ने कहा कि उसकी कंसोलिडेटेड टोटल इनकम 25 फीसदी बढ़कर 5023 करोड़ रुपये हो गई।
