Get App

IPO News: अगले हफ्ते Netweb Tech और अशर्फी हॉस्पिटल्स के इश्यू खुलेंगे और 4 शेयरों की होगी लिस्टिंग

IPO News: मेनबोर्ड सेगमेंट की बात करें हाई-एंड कंप्यूटिंग सोल्यूशन प्रोवाइडर नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया का आईपीओ 17 जुलाई को खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 475-500 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी की आईपीओ के जरिए 631 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। अगले हफ्ते का दूसरा आईपीओ एसएमई सेगमेंट से है। असर्फी हॉस्पिटल का ये आईपीओ इश्यू भी 17 जुलाई को खुलेगा और 19 जुलाई को बंद होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 16, 2023 पर 6:18 PM
IPO News: अगले हफ्ते Netweb Tech और अशर्फी हॉस्पिटल्स के इश्यू खुलेंगे और 4 शेयरों की होगी लिस्टिंग
ड्रोन बनाने और बेचने वाली कंपनी ड्रोन डेस्टिनेशन का आईपी 190 गुना से ज्यादा भरा था, जबकि अहसोलर टेक्नोलॉजीज का आईपीओ लगभग 35 गुना भरा था

IPO News: 17 जुलाई से शुरू होने वाले हफ्ते में प्राइमरी मार्केट में काफी चहलपहल रहने वाली है। अगले हफ्ते दो आईपीओ खुलेंगे और चार नए शेयरों की बाजार में लिस्टिंग होगी। लिस्ट होने वाले ये चारो शेयर SME सेगमेंट से हैं। विदेशी निवेशकों की लगातार खरीदारी और अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर 14 जुलाई को खत्म हुए हफ्ते में बेंचमार्क इंडेक्स नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।

17 जुलाई को खुलेगा नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया का आईपीओ

मेनबोर्ड सेगमेंट की बात करें हाई-एंड कंप्यूटिंग सोल्यूशन प्रोवाइडर नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया का आईपीओ 17 जुलाई को खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 475-500 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी की आईपीओ के जरिए 631 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। इस आईपीओ में 206 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 425 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल शामिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें