Get App

Iran Israel War : मार्केट पर भारी पड़ा ईरान-इजरायल संघर्ष, एक्सपर्ट्स से जानिए आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Operation Rising Lion & market : आज के सत्र में कैपिटल गुड्स, सरकारी बैंक, ऑटो और NBFCs में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिल रही है। ये चारो इंडेक्स एक से डेढ़ फीसदी फिसले हैं। वहीं डिफेंस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। डिफेंस इंडेक्स करीब 2 फीसदी चढ़ा है। BDL और HAL 2-3 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं

Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 13, 2025 पर 12:21 PM
Iran Israel War : मार्केट पर भारी पड़ा ईरान-इजरायल संघर्ष, एक्सपर्ट्स से जानिए आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल
crude oil price : इजराइल-ईरान युद्ध ने दुनिया में जारी भू-राजनीतिक तनाव को और बढ़ा दिया है,जिससे ब्रेंट क्रूड की कीमतें सिर्फ़ तीन सत्रों में 12 फीसदी बढ़कर लगभग 75 डॉलर प्रति बैरल हो गई हैं

Operation Rising Lion : ईरान-इजरायल के बीच तनाव बाजार पर भारी पड़ रहा है। निफ्टी 250 अंक से ज्यादा फिसलकर 24600 के करीब आ गया है। बैंक निफ्टी भी 600 अंक से ज्यादा फिसला है। हलांकि मिडकैप और स्मॉलकैप में रिकवरी दिख रही है। वहीं, वोलैटिलिटी इंडेक्स INDIA VIX करीब 9 फीसदी उछलकर 15 के पार चला गया है। ईरान-इजरायल टेंशन से क्रूड में उबाल आ गया है। ये 76 डॉलर के करीब पहुंच गया है।

OMCs में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। BPCL और HPCL करीब तीन से चार परसेंट फिसले हैं। वहीं GAIL, IGL और MGL पर भी दबाव है। जियोपॉलिटकल टेंशन के बीच सोना आज जमकर चमका है। MCX पर सोना अपने लाइफ हाई पर पहुंच गया है। इसका भाव एक लाख रुपए के पार निकल गया है। उधर कॉमेक्स पर भी गोल्ड की कीमतें 3450 डॉलर के करीब नजर आ रही हैं।

आज के सत्र में कैपिटल गुड्स, सरकारी बैंक, ऑटो और NBFCs में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिल रही है। ये चारो इंडेक्स एक से डेढ़ फीसदी फिसले हैं। वहीं डिफेंस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। डिफेंस इंडेक्स करीब 2 फीसदी चढ़ा है। BDL और HAL 2-3 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं।

ईरान पर इजरायल का हमला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें