Operation Rising Lion : ईरान-इजरायल के बीच तनाव बाजार पर भारी पड़ रहा है। निफ्टी 250 अंक से ज्यादा फिसलकर 24600 के करीब आ गया है। बैंक निफ्टी भी 600 अंक से ज्यादा फिसला है। हलांकि मिडकैप और स्मॉलकैप में रिकवरी दिख रही है। वहीं, वोलैटिलिटी इंडेक्स INDIA VIX करीब 9 फीसदी उछलकर 15 के पार चला गया है। ईरान-इजरायल टेंशन से क्रूड में उबाल आ गया है। ये 76 डॉलर के करीब पहुंच गया है।