Get App

IRCTC से लेकर IRFC तक, अंतरिम बजट से पहले इन 5 रेलवे शेयरों ने भरी रफ्तार, जानें कारण

Railway Stocks: बजट से पहले ही रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। इंडियन रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC), जूपिटर वैगंस (Jupiter Wagons) रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL), इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) और इरकॉन इंटरनेशनल (IRCON International) ने हाल ही में अपने 52-हफ्तों का नया उच्चतम स्तर छुआ है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 12, 2024 पर 11:29 PM
IRCTC से लेकर IRFC तक, अंतरिम बजट से पहले इन 5 रेलवे शेयरों ने भरी रफ्तार, जानें कारण
एनालिस्ट्स को साल 2024 में भी रेलवे स्टॉक्स की रफ्तार जारी रहने की उम्मीद है

Budget 2024-25: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी 1 फरवरी को अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश करेंगी। हालांकि बजट से पहले ही रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। इंडियन रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC), जूपिटर वैगंस (Jupiter Wagons) रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL), इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) और इरकॉन इंटरनेशनल (IRCON International) ने हाल ही में अपने 52-हफ्तों का नया उच्चतम स्तर छुआ है।

पिछले एक महीने में IRCTC के शेयरों में 13 फीसदी की तेजी आई है। वहीं जूपिटर वैगंस का शेयर 13 फीसदी ऊपर गया है। जबकि RVNL का शेयर 15% उछला है। IRFC के शेयरों ने इस दौरान 36% की दौड़ लगाई है, जबकि IRCON इंटरेनशन का शेयर 21 फीसदी ऊपर गया है। आखिर रेलवे से जुड़ी इन कंपनियों के शेयरों में उछाल का कारण क्या है?

एनालिस्ट्स की मानें तो रेलवे स्टॉक्स में इस उम्मीद से तेजी आ रही है, कि मोदी सरकार इस बार भी रेलवे को बजट में काफी पैसा दे सकती है। निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023 के बजट में रेलवे को रिकॉर्ड 2.40 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए थे। यह रेल मंत्रालय को मिला अबतक का सबसे अधिक बजट था और वित्त वर्ष 2013 के बजट में रेलवे को मिली राशि का करीब नौ गुना था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें