IRCTC Share Price: ऑनलाइन टिकट और रेलवे से जुड़ी अन्य सर्विसेज मुहैया कराने वाली इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के शेयरों में आज बिकवाली का तेज दबाव दिख रहा है। इसके शेयर इंट्रा-डे में करीब 5 फीसदी टूट गए। मार्केट ने सरकार के फैसले पर निगेटिव रिस्पांस दिया है। सरकार आईआरसीटीसी में अपने हिस्सेदारी ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत 2.5 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है। इस बिक्री के लिए शेयरों का भाव 680 रुपये फिक्स किया गया है जो बुधवार के क्लोजिंग प्राइस 734.70 रुपये से करीब 7.4 फीसदी डिस्काउंट पर है। इसके चलते आज 15 दिसंबर को यह इंट्रा-डे में 5 फीसदी टूटकर 696.70 रुपये के भाव पर आ गया। आईआरसीटीसी में सरकार की 67.4 फीसदी हिस्सेदारी है। यह भारतीय रेलवे की टूरिज्म और कैटरिंग इकाई है।