Get App

IRCTC Share Price: सरकार के इस फैसले पर मार्केट का निगेटिव रिस्पांस, 5% टूट गए आईआरसीटीसी के शेयर

IRCTC Share Price: ऑनलाइन टिकट और रेलवे से जुड़ी अन्य सर्विसेज मुहैया कराने वाली इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के शेयरों में आज बिकवाली का तेज दबाव दिख रहा है। इसके शेयर इंट्रा-डे में करीब 5 फीसदी टूट गए

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 15, 2022 पर 10:42 AM
IRCTC Share Price: सरकार के इस फैसले पर मार्केट का निगेटिव रिस्पांस, 5% टूट गए आईआरसीटीसी के शेयर
IRCTC में सरकार की 67.4 फीसदी हिस्सेदारी है। यह भारतीय रेलवे की टूरिज्म और कैटरिंग इकाई है।

IRCTC Share Price: ऑनलाइन टिकट और रेलवे से जुड़ी अन्य सर्विसेज मुहैया कराने वाली इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के शेयरों में आज बिकवाली का तेज दबाव दिख रहा है। इसके शेयर इंट्रा-डे में करीब 5 फीसदी टूट गए। मार्केट ने सरकार के फैसले पर निगेटिव रिस्पांस दिया है। सरकार आईआरसीटीसी में अपने हिस्सेदारी ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत 2.5 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है। इस बिक्री के लिए शेयरों का भाव 680 रुपये फिक्स किया गया है जो बुधवार के क्लोजिंग प्राइस 734.70 रुपये से करीब 7.4 फीसदी डिस्काउंट पर है। इसके चलते आज 15 दिसंबर को यह इंट्रा-डे में 5 फीसदी टूटकर 696.70 रुपये के भाव पर आ गया। आईआरसीटीसी में सरकार की 67.4 फीसदी हिस्सेदारी है। यह भारतीय रेलवे की टूरिज्म और कैटरिंग इकाई है।

आज नॉन-रिटेल इंवेस्टर्स के लिए खुल गया ऑफर

सरकार आईआरसीटीसी के करीब 2 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेगी जो 2.5 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। वहीं अगर मांग बढ़ती है तो अतिरिक्त 2 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री हो सकती है यानी आईआरसीटीसी में सरकार 5 फीसदी तक हिस्सेदारी घटा सकती है। आज यह ऑफर नॉन-रिटेल इंवेस्टर्स के लिए खुला है। खुदरा निवेशकों के लिए यह कल यानी शुक्रवार 16 दिसंबर को खुलेगा। ऑफर का कम से कम 25 फीसदी हिस्सा म्यूचुअल फंडों और इंश्योरेंस कंपनियों के लिए आरक्षित है और शेष 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए अलग रखा गया है।

एक्सपर्ट्स ने डिस्काउंट प्राइस पर रखा है IRCTC का टारगेट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें