Get App

IRCTC share price : Q2 नतीजों के बाद IRCTC के शेयरों पर दबाव, मैनेजमेंट से जाने आगे का रोडमैप

IRCTC share price : कंपनी के CMD संजय कुमार जैन ने कहा कि कुल मिलाकर दूसरी तिमाही के नतीजे अच्छे रहे हैं। टिकटिंग कारोबार में मजबूत प्रदर्शन देखने को मिला है। स्पेशल ट्रेन चलने से नतीजों को अच्छा सपोर्ट मिला है। अगली तिमाही में और बेहतर नतीजे मुमकिन हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 12:05 PM
IRCTC share price : Q2 नतीजों के बाद IRCTC के शेयरों पर दबाव, मैनेजमेंट से जाने आगे का रोडमैप
संजय कुमार जैन ने कहा कि ई-कैटरिंग बिजनेस का ग्रोथ 26 फीसदी रहा है। दूसरी तिमाही में ई-टिकटिंग अन्य टिकटिंग में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है

IRCTC share price : दूसरी तिमाही में IRCTC की आय में 8 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं, इसके मुनाफे में 11 फीसदी का इजाफा दिखा है। कंपनी के मार्जिन में भी सुधार हुआ है। दूसरी तिमाही में IRCTC का मुनाफा सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 342 करोड़ रुपए पर रहा है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 308 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। सितंबर तिमाही में कंपनी की कामकाजी आय 7.7 फीसदी बढ़कर 1,146 करोड़ रुपए पर रही है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की कामकाजी आय 1,064 करोड़ करोड़ रुपए रही थी। EBITDA सालाना आधार पर 372.8 करोड़ रुपए से बढ़कर 404 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 35% से बढ़कर 35.2% पर रहा है।

अगली तिमाही में और बेहतर नतीजे मुमकिन

इस बार के नतीजों और ग्रोथ गाइडेंस पर बातचीत करते हुए कंपनी के CMD संजय कुमार जैन ने कहा कि कुल मिलाकर दूसरी तिमाही के नतीजे अच्छे रहे हैं। टिकटिंग कारोबार में मजबूत प्रदर्शन देखने को मिला है। स्पेशल ट्रेन चलने से नतीजों को अच्छा सपोर्ट मिला है। अगली तिमाही में और बेहतर नतीजे मुमकिन हैं।

यूनिफाईड टिकटिंग सिस्टम बनाने की योजना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें