IRCTC share price : दूसरी तिमाही में IRCTC की आय में 8 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं, इसके मुनाफे में 11 फीसदी का इजाफा दिखा है। कंपनी के मार्जिन में भी सुधार हुआ है। दूसरी तिमाही में IRCTC का मुनाफा सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 342 करोड़ रुपए पर रहा है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 308 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। सितंबर तिमाही में कंपनी की कामकाजी आय 7.7 फीसदी बढ़कर 1,146 करोड़ रुपए पर रही है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की कामकाजी आय 1,064 करोड़ करोड़ रुपए रही थी। EBITDA सालाना आधार पर 372.8 करोड़ रुपए से बढ़कर 404 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 35% से बढ़कर 35.2% पर रहा है।
