Get App

अभी निवेश नहीं किया तो फिर हाथ में नहीं आएगा IRCTC का स्टॉक, जानिए क्यों

इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में IRCTC का प्रदर्शन अच्छा रहा। लेकिन, मार्केट में बीते 5 महीनों से लगातार जारी गिरावट की मार इस स्टॉक पर पड़ी है। बीते छह महीनों में यह शेयर 28 फीसदी क्रैश कर गया है। अभी इसकी वैल्यूएशन बहुत अट्रैक्टिवल दिख रही है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Feb 28, 2025 पर 3:13 PM
अभी निवेश नहीं किया तो फिर हाथ में नहीं आएगा IRCTC का स्टॉक, जानिए क्यों
इंडिया में ट्रैवल और टूरिज्म मार्केट में IRCTC की स्थिति काफी मजबूत है। रेलवे के टिकट में इस कंपनी का एकाधिकार है।

आईआरसीटीसी का प्रदर्शन तीसरी तिमाही में अच्छा रहा। लेकिन, मार्केट में लगातार जारी गिरावट का असर इस स्टॉक पर पड़ा है। महाकुंभ से चौथी तिमाही में कंपनी की अर्निंग्स ग्रोथ बढ़ सकती है। गिरावट के बाद इस शेयर की कीमत काफी कम रह गई है। सवाल है कि क्या सस्ते भाव पर इस शेयर को खरीदने पर लंबी अवधि में अच्छी कमाई हो सकती है?

ट्रैवल-टूरिज्म में दमदार स्थिति

इंडिया में ट्रैवल और टूरिज्म मार्केट में IRCTC की स्थिति काफी मजबूत है। रेलवे के टिकट में इस कंपनी का एकाधिकार है। कैटरिंग और पैकेज्ड वाटर बिजनेस में भी इसकी दमदार स्थिति है। यह सस्ती कीमत में टूरिज्म पैकेज भी ऑफर करती है। अगर इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही की बात की जाए तो ह आम तौर पर सुस्त सीजन होता है। फिर भी इस दौरान कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ साल दर साल आधार पर 9.5 फीसदी रही। इसके EBIDTA मार्जिन में भी साल दर साल धार पर इम्प्रूवमेंट देखने को मिला।

रेवेन्यू ग्रोथ तीसरी तिमाही में 10 फीसदी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें