Get App

IRCTC share price : IRCTC करेगी बिजनेस पोर्टफोलियो का विस्तार, 16 वेबसाइट को मर्ज कर बनेगा एक प्लेटफार्म

IRCTC share price: IRCTC ने एक नया मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। जिसके तहत अब आपको एयर टिकट, होटल, लक्जरी ट्रेन, टूर पैकेज जैसी सेवाओं के लिए अलग-अलग वेबसाइट्स पर जाने की जरूरत नहीं होगी। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक IRCTC सभी 16 प्लेटफॉर्म्स को मिलाकर एक सिंगल वेबसाइट बनाने जा रही है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 26, 2025 पर 6:13 PM
IRCTC share price :  IRCTC करेगी बिजनेस पोर्टफोलियो का विस्तार, 16 वेबसाइट को मर्ज कर बनेगा एक प्लेटफार्म
IRCTC news: सूत्रों के मुताबिक लोकल टूर ऑपरेटर्स, होटल मालिक और इंडस्ट्री के अन्य प्रोफेशनल्स को भी इस प्लेटफॉर्म से जोड़ा जाएगा। हर बजट के कस्टमर को उनकी पसंद की सुविधा मिलेगी

IRCTC share price : आने वाले वक्त में IRCTC अपने बिजनेस पोर्टफोलियो का विस्तार करने जा रही है। CNBC आवाज को सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि IRCTC ने एक नया मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। जिसके तहत अब आपको एयर टिकट, होटल, लक्जरी ट्रेन, टूर पैकेज जैसी सेवाओं के लिए अलग-अलग वेबसाइट्स पर जाने की जरूरत नहीं होगी। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक IRCTC सभी 16 प्लेटफॉर्म्स को मिलाकर एक सिंगल वेबसाइट बनाने जा रही है।

IRCTC का नया मास्टर प्लान

सूत्रों के मुताबिक लोकल टूर ऑपरेटर्स, होटल मालिक और इंडस्ट्री के अन्य प्रोफेशनल्स को भी इस प्लेटफॉर्म से जोड़ा जाएगा। हर बजट के कस्टमर को उनकी पसंद की सुविधा मिलेगी। इस पहल का मकसद टियर 3 और टियर 4 शहरों के ग्राहकों को जोड़ने का है। साथ ही जो अभी IRCTC में रोजाना रेल टिकट के अलावा बाकी सेवाओं में 10,000 तक के ट्रांजैक्शन होते हैं, उनको अगले 3 साल में 1 लाख ट्रांजैक्शन प्रति दिन तक पहुंचाना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें