IRCTC share price : आने वाले वक्त में IRCTC अपने बिजनेस पोर्टफोलियो का विस्तार करने जा रही है। CNBC आवाज को सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि IRCTC ने एक नया मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। जिसके तहत अब आपको एयर टिकट, होटल, लक्जरी ट्रेन, टूर पैकेज जैसी सेवाओं के लिए अलग-अलग वेबसाइट्स पर जाने की जरूरत नहीं होगी। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक IRCTC सभी 16 प्लेटफॉर्म्स को मिलाकर एक सिंगल वेबसाइट बनाने जा रही है।
