Get App

IREDA Shares: इरेडा ने QIP के जरिए जुटाए ₹2,006 करोड़, अकेले LIC ने खरीदी 50% हिस्सेदारी

IREDA Shares: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 2,005.90 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने बुधवार 11 जून को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान में बताया कि इस QIP के तहत 165.14 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कुल 12,14,66,562 इक्विटी शेयर आवंटित किए गए

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 11, 2025 पर 1:14 PM
IREDA Shares: इरेडा ने QIP के जरिए जुटाए ₹2,006 करोड़, अकेले LIC ने खरीदी 50% हिस्सेदारी
IREDA Shares: LIC ने लगभग 1,002.95 करोड़ रुपये निवेश कर 6,07,33,280 शेयर खरीदे

IREDA Shares: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 2,005.90 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने बुधवार 11 जून को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान में बताया कि इस QIP के तहत 165.14 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कुल 12,14,66,562 इक्विटी शेयर आवंटित किए गए। फिलहाल इरेडा के एक शेयर करीब 183 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं।

इस इश्यू का करीब 50 प्रतिशत यानी आधार भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने खरीदा है। LIC ने लगभग 1,002.95 करोड़ रुपये निवेश कर 6,07,33,280 शेयर खरीदे। इसके अलावा सोसाइटी जनरल (ODI) ने 1,09,10,257 शेयरों के लिए लगभग 180.23 करोड़ रुपये का निवेश किया, जबकि मॉर्गन स्टैनली एशिया (सिंगापुर) PTE ने लगभग 182.89 करोड़ रुपये में 1,10,76,814 शेयर खरीदे। विकास इंडिया EIF I फंड ने लगभग 102.95 करोड़ रुपये का निवेश करके 62,34,433 शेयर खरीदे। ये शेयर SEBI के ICDR नियमों के मुताबिक, फ्लोर प्राइस से 5% कम यानी 8.69 रुपये प्रति शेयर की छूट पर जारी किए गए।

IREDA के QIP में 5% से अधिक हिस्सेदारी खरीदने वाले निवेशकों की लिस्ट नीचे हैं-

निवेशक आवंटित शेयर  QIP का प्रतिशत
भारतीय जीवन बीमा निगम 6,07,33,280 50%
सोसाइटी जनरल - ODI 1,09,10,257 8.98%
मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) पीटीई - ODI 1,10,78,144 9.12%
विकास इंडिया EIF I फंड 62,34,433 5.13%

बता दें कि भारत सरकार के स्वामित्व वाली एक "नवरत्न" कंपनी है, जो एक नॉन-बैकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) के रूप में काम करती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें