IREDA Share Price: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) आज 15 अप्रैल को वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है। नतीजों से पहले कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 5.35% की तेजी के साथ 162.45 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। भारत सरकार के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में मार्च तिमाही को लेकर एक बिजनेस अपडेट भी जारी किया था।
