IREDA Share Price: सरकारी फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयर में 3 जुलाई को 8 प्रतिशत तक की तेजी दिखी और कीमत अब तक के हाई पर पहुंंच गई। एक ब्लॉक डील में कंपनी के 89.2 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई है। यह कुल इक्विटी का 0.35 प्रतिशत है। ट्रांजेक्शन की कुल वैल्यू 189.4 करोड़ रुपये है। यह ट्रांजेक्शन 213 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर हुआ। डील के तहत बायर और सेलर कौन रहा, इसकी डिटेल अभी सामने नहीं आई है।