Get App

IREDA के शेयरों में भारी गिरावट, तिमाही नतीजों के बाद 5% टूटा भाव, जेनसोल को दिया ₹730 करोड़ का लोन बना NPA

IREDA Shares: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के शेयरों में शुक्रवार 11 जुलाई को 5% तक की गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के बाद दर्ज की गई, जो गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद जारी किए गए थे। इन नतीजों में सबसे बड़ा निगेटिव फैक्टर रहा एसेट क्वालिटी में तेज गिरावट

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 11, 2025 पर 10:12 AM
IREDA के शेयरों में भारी गिरावट, तिमाही नतीजों के बाद 5% टूटा भाव, जेनसोल को दिया ₹730 करोड़ का लोन बना NPA
IREDA Shares: जून तिमाही में कंपनी का ग्रॉस NPA बढ़कर 4.13% हो गया

IREDA Shares: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के शेयरों में शुक्रवार 11 जुलाई को 5% तक की गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के बाद देखी गई, जो गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद जारी किए गए थे। इन नतीजों में सबसे बड़ा निगेटिव फैक्टर रहा कंपनी की एसेट क्वालिटी में तेज गिरावट, जिसके चलते निवेशकों में चिंता देखी गई।

जून तिमाही में कंपनी का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) बढ़कर 4.13% हो गया, जो पिछली तिमाही में 2.45% था। वहीं, नेट NPA 1.35% से बढ़कर 2.06% पर पहुंच गया। इस गिरावट के पीछे सबसे बड़ी वजह रही कंपनी का जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) को दिया गया करीब 730 करोड़ रुपये का लोन, जिसे अब NPA घोषित कर दिया गया है।

इसके अलावा, एक दूसरे कर्जदार को स्टेज II से स्टेज III (NPA) में डाले जाने के कारण भी एसेट क्वालिटी पर असर पड़ा, जिसकी 783 करोड़ रुपये की एक्सपोजर थी। IREDA ने बताया कि जून तिमाही में उसका स्टेज 3 एसेट्स पिछली तिमाही की तुलना में 77% बढ़कर 3,302 करोड़ रुपये हो गए। ये आंकड़े दिखाते हैं कि कंपनी की लोन बुक में तनाव तेजी से बढ़ा है।

मुनाफे में आई बड़ी गिरावट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें