IREDA Shares: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के शेयरों में शुक्रवार 11 जुलाई को 5% तक की गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के बाद देखी गई, जो गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद जारी किए गए थे। इन नतीजों में सबसे बड़ा निगेटिव फैक्टर रहा कंपनी की एसेट क्वालिटी में तेज गिरावट, जिसके चलते निवेशकों में चिंता देखी गई।