Get App

बुलेट ट्रेन की स्पीड से भाग रहा यह रेलवे शेयर, दो दिन में चढ़ गया 32%, इस कारण दिख रही तेजी

Railway Stocks: रेलवे से जुड़ी इस कंपनी के शेयर बुलेट ट्रेन की स्पीड से ऊपर भाग रहे हैं। महज दो दिन में यह 32 फीसदी से ऊपर चढ़ चुका है। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी सुस्ती आई लेकिन अब भी यह काफी दमदार स्थिति में है। इस वित्त वर्ष में अब तक यह ढाई गुना से अधिक पैसे बढ़ा चुका है। चेक करें कि इसके शेयरों में इतनी तेजी क्यों है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 05, 2023 पर 3:05 PM
बुलेट ट्रेन की स्पीड से भाग रहा यह रेलवे शेयर, दो दिन में चढ़ गया 32%, इस कारण दिख रही तेजी
IRFC के शेयर करीब तीन साल पहले 29 जनवरी 2021 को मार्केट में लिस्ट हुए थे और आईपीओ निवेशकों को यह 26 रुपये के भाव पर जारी हुआ था। इस वित्त वर्ष में अब तक यह 151 फीसदी और इश्यू प्राइस से करीब 169 फीसदी मजबूत हो चुका है।

Railway Stocks: रेलवे से जुड़ी फाइनेंस कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयर बुलेट ट्रेन की स्पीड से ऊपर भाग रहे हैं। महज दो दिन में यह 32 फीसदी से ऊपर चढ़ चुका है। 31 अगस्त को यह 50.21 रुपये पर बंद हुआ था और अब आज इंट्रा-डे में यह 20 फीसदी उछलकर 66.78 रुपये (IRFC Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया था। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी सुस्ती आई लेकिन गिरावट कुछ खास नहीं रही। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 19.78 फीसदी की बढ़त के साथ 66.66 रुपये पर बंद हुआ है। इसका मार्केट कैप 80 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंचकर 87,114.66 करोड़ रुपये हो गया है।

IRFC में क्यों है तेजी का रुझान

इसके शेयरों में तेजी का रुझान डिविडेंड को लेकर दिख रहा है। कंपनी ने 23 अगस्त को एक्सचेंज फाइलिंग में वित्त वर्ष 2022-23 के फाइनल डिविडेंड को लेकर जानकारी दी थी। कंपनी हर शेयर पर 70 पैसे का डिविडिंड बांट रही है और इसका ऐलान 25 मई को हुआ था। अब कंपनी ने इसके रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया है और यह 15 सितंबर है। इसके अलावा कुछ और कॉरपोरेट गतिविधियों से इसके शेयरों को सपोर्ट मिल रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें