Railway Stocks: रेलवे से जुड़ी फाइनेंस कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयर बुलेट ट्रेन की स्पीड से ऊपर भाग रहे हैं। महज दो दिन में यह 32 फीसदी से ऊपर चढ़ चुका है। 31 अगस्त को यह 50.21 रुपये पर बंद हुआ था और अब आज इंट्रा-डे में यह 20 फीसदी उछलकर 66.78 रुपये (IRFC Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया था। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी सुस्ती आई लेकिन गिरावट कुछ खास नहीं रही। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 19.78 फीसदी की बढ़त के साथ 66.66 रुपये पर बंद हुआ है। इसका मार्केट कैप 80 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंचकर 87,114.66 करोड़ रुपये हो गया है।
