Get App

Bank Nifty: क्या फिर से बुल रन के लिए तैयार है बैंक निफ्टी? जानिए कौन से स्टॉक्स दिखा सकते हैं दम

Bank Nifty Bull Run: RBI ने जून MPC में रेपो रेट में उम्मीद से बढ़कर कटौती की है। इससे बैंकिंग सेक्टर को भारी बूस्ट मिला है। इसके चलते बैंक निफ्टी में तेजी की नई लहर शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। जानिए टेक्निकल एनालिसिस क्या कह रहा है और किन बैंकिंग स्टॉक्स में रैली दिख सकती है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 08, 2025 पर 3:36 PM
Bank Nifty: क्या फिर से बुल रन के लिए तैयार है बैंक निफ्टी? जानिए कौन से स्टॉक्स दिखा सकते हैं दम
बैंक निफ्टी में हेल्दी करेक्शन के बाद अब दूसरा ब्रेकआउट आकार ले चुका है।

Bank Nifty Bull Run: भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर तेजी का दौर लौट आया है। इस बार बुल्स ने अपना पसंदीदा मैदान चुना है, बैंकिंग सेक्टर को। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में अचानक 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर दी। इससे बैंकिंग स्टॉक्स में जोरदार उछाल दिखा। बैंक निफ्टी नई रिकॉर्ड ऊंचाई 56,695 पर पहुंच गया।

बुलिश वेव की शुरुआत या धोखा?

बैंकिंग सेक्टर को लेकर बेशक माहौल सकारात्मक है, लेकिन हर निवेशक के मन में यही सवाल है- क्या यह बैंक निफ्टी में नई तेजी की शुरुआत है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें