Get App

महंगा हो गया है भारतीय शेयर बाजार? विदेश से आई चेतावनी, एक्सपर्ट्स बोले- "10-12% रिटर्न की करें उम्मीद"

क्या भारतीय शेयर बाजार का वैल्यूएशन एक बार फिर से महंगा हो गया है? ये सवाल ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटीग्रुप की एक रिपोर्ट के बाद से फिर से उठने लगा है। सिटीग्रुप ने अपनी रिपोर्ट में भारतीय शेयरों की वैल्यूएशन को ऊंचा बताया है और इनकी रेटिंग को ‘ओवरवेट’ से घटाकर ‘न्यूट्रल’ कर दिया है। सिटीग्रुप की नजर में अब चीन और साउथ कोरिया के बाजार भारत से ज्यादा आकर्षक लग रहे हैं

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 17, 2025 पर 7:11 PM
महंगा हो गया है भारतीय शेयर बाजार? विदेश से आई चेतावनी, एक्सपर्ट्स बोले- "10-12% रिटर्न की करें उम्मीद"
Stock Markets: इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 25.34 फीसदी की गिरावट आई है

क्या भारतीय शेयर बाजार का वैल्यूएशन एक बार फिर से महंगा हो गया है? ये सवाल ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटीग्रुप की एक रिपोर्ट के बाद से फिर से उठने लगा है। सिटीग्रुप ने अपनी रिपोर्ट में भारतीय शेयरों की वैल्यूएशन को ऊंचा बताया है और इनकी रेटिंग को ‘ओवरवेट’ से घटाकर ‘न्यूट्रल’ कर दिया है। सिटीग्रुप की नजर में अब चीन और साउथ कोरिया के बाजार भारत से ज्यादा आकर्षक लग रहे हैं।

ब्रोकरेज ने कहा है कि भले ही भारत की मैक्रो इकॉनॉमिक स्थिति बाकी इमर्जिंग देशों की तुलना में मजबूत बनी हुई है, लेकिन ऊंचे वैल्यूएशन और धीमी होती ईपीएस ग्रोथ अब चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। इसी वजह से ब्रोकरेज ने भारतीय शेयरों की रेटिंग को घटाया है।

सिटी ने कहा कि भारत के मुकाबले चीन और साउथ कोरिया के बाजार ज्यादा आकर्षक लग रहे हैं। ब्रोकरेज ने कहा कि इन दोनों देशों के शेयर बाजारों की वैल्यूएशन तुलनात्मक रूप से सस्ती है और इनकी कमाई की उम्मीदें यहां से बेहतर है। यही वजह है कि सिटी ने इन दोनों देशों की रेटिंग को बढ़ाकर ‘ओवरवेट’ कर दिया है।

भारत, चीन और साउथ कोरिया के शेयर बाजारों की तुलना करें तो, सेंसेक्स में इस साल अब तक लगभग 4.75% और निफ्टी में करीब 5.75% की तेजी आई है। वहीं पर साउथ कोरिया के बेंचमार्क KOSPI इंडेक्स में इस साल अब तक करीब 33 फीसदी की तेजी आ चुकी है। चीन का बेंचमार्क इंडेक्स CSI 300 पिछले 2 सालों से निगेटेव रिटर्न दे रहा था, लेकिन इस साल उसमें भी करीब 21 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें