अगर आप यह सोच रहे हैं कि इंडिया से हजारों मील दूर भड़के युद्ध का असर आप पर नहीं पड़ने वाला है तो आपकी सोच सही नहीं है। मध्य-पूर्व में युद्ध (Israel-Hamas conflict) की जो चिंगारी भड़की है, उसका असर ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केट्स पर पड़ना तय है। खास बात यह है कि ग्लोबल इकोनॉमी पहले ही कई चुनौतियों से जूझ रही है। इनमें हाई इंटरेस्ट रेट्स, हाई इनफ्लेशन और क्रूड की कीमतों में उछाल शामिल हैं। डॉलर में लगातार मजबूती और अमेरिकी बॉन्ड्स यील्ड में बढ़ते उछाल से इंडिया सहित इमर्जिंग मार्केट्स पहले से ही दबाव में हैं। एनालिस्ट्स का कहना है कि अगर इजरायल-हमास का यह टकराव जल्द काबू में नहीं आता है तो दुनिया भर के स्टॉक और बॉन्ड्स मार्केट्स पर इसका असर दिखेगा।