Get App

इजरायल-हमास की लड़ाई पूरी दुनिया के लिए खतरा, इंडिया सहित उभरते बाजारों को होगा ज्यादा नुकसान

9 अक्टूबर को डॉलर में 0.2 फीसदी मजबूती देखने को मिली। एनालिस्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में डॉलर में काफी तेजी दिख सकती है। यह इंडिया जैसे उभरते बाजारों के लिए अच्छा नहीं होगा। उनका निर्यात बिल बढ़ जाएगा। 9 अक्टूबर को डॉलर में 0.2 फीसदी मजबूती देखने को मिली। एनालिस्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में डॉलर में काफी तेजी दिख सकती है। यह इंडिया जैसे उभरते बाजारों के लिए अच्छा नहीं होगा। उनका निर्यात बिल बढ़ जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 09, 2023 पर 10:40 PM
इजरायल-हमास की लड़ाई पूरी दुनिया के लिए खतरा, इंडिया सहित उभरते बाजारों को होगा ज्यादा नुकसान
Israel-Hamas War Live: फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के साथ युद्ध लड़ रहे इजराइल ने एक बड़ा फैसला किया है

अगर आप यह सोच रहे हैं कि इंडिया से हजारों मील दूर भड़के युद्ध का असर आप पर नहीं पड़ने वाला है तो आपकी सोच सही नहीं है। मध्य-पूर्व में युद्ध (Israel-Hamas conflict) की जो चिंगारी भड़की है, उसका असर ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केट्स पर पड़ना तय है। खास बात यह है कि ग्लोबल इकोनॉमी पहले ही कई चुनौतियों से जूझ रही है। इनमें हाई इंटरेस्ट रेट्स, हाई इनफ्लेशन और क्रूड की कीमतों में उछाल शामिल हैं। डॉलर में लगातार मजबूती और अमेरिकी बॉन्ड्स यील्ड में बढ़ते उछाल से इंडिया सहित इमर्जिंग मार्केट्स पहले से ही दबाव में हैं। एनालिस्ट्स का कहना है कि अगर इजरायल-हमास का यह टकराव जल्द काबू में नहीं आता है तो दुनिया भर के स्टॉक और बॉन्ड्स मार्केट्स पर इसका असर दिखेगा।

लड़ाई में कई देशों के शामिल होने की आशंका

अभी तक आई खबरों से पता चलता है कि यह टकराव खतरनाक मोड़ ले रहा है। इस युद्ध के इजरायल और हमास तक सीमित रहने के आसार नहीं दिख रहे हैं। कई देश अप्रत्यक्ष रूप से इस लड़ाई का हिस्सा बनते दिख रहे हैं। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हुए करीब डेढ़ साल हो चुके हैं। ऐसे में इतनी जल्द एक दूसरे टकराव के ग्लोबल इकोनॉमी के लिए खतरनाक नतीजें हो सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें