इजराइल में हो रही हिंसा लोगों को गोल्ड (Gold) और डॉलर (Dollar) जैसे सेफ-हैवन एसेट्स (निवेश के लिए सुरक्षित माने जाने वाले एसेट्स) की ओर रुख करने को प्रेरित कर सकती है। इसकी वजह है कि निवेशक, बाजारों के लिए जियो-पॉलिटिकल जोखिम का आकलन करने के लिए मिडिल ईस्ट की घटनाओं पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। फिलिस्तीनी इस्लामी समूह हमास ने शनिवार को इजराइल पर सैन्य हमला (Hamas attack on Israel) किया, जिसमें सैकड़ों इजराइली मारे गए हैं और हजारों घायल हैं। इस हमले को हमास का सबसे बड़ा सैन्य हमला बताया जा रहा है। जवाब में इजराइल ने भी गाजा पर हवाई हमले किए हैं।