मार्केट आउटलुक पर चर्चा करने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े ASK हेज सॉल्यूशंस के CEO वैभव सांघवी। वैभव के पास फंड मैनेजमेंट का करीब 2 दशक का अनुभव है। ASK हेज सॉल्यूशंस से पहले वैभव अवेंडस कैपिटल, एम्बिट इनवेस्टमेंट और DSP मेरिल लिंच के साथ भी काम कर चुके हैं। वैभव रिस्क-एडजस्टेड रिटर्न में काफी अच्छी पकड़ रखते हैं। आइये उनसे जानते है कि मौजूदा बाजार में उनकी स्ट्रैटेजी क्या है।