Get App

IT कंपनियों में आ सकता है करेक्शन का दौर, इंडस्ट्रियल और कैपिटल गुड्स शेयरों से भी रहें दूर-वैभव सांघवी

वैभव ने कहा कि टैरिफ ट्रंप के लिए एक सौदेबाजी का जरिया है। इस मुद्दे को लेकर लंबी अवधि के लिए कोई चिंता नहीं होनी चाहिए। ट्रंप टैरिफ के जरिए बेहतर ट्रेड डील हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर इस टैरिफ वॉर के दौर में बाजार में आने वाले किसी करेक्शन में अच्छे शेयर सस्ते में मिलते हैं तो हमें मिड से लॉन्ग लॉन्ग टर्म नजरिए से खरीदारी करनी चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 17, 2025 पर 2:14 PM
IT कंपनियों में आ सकता है करेक्शन का दौर, इंडस्ट्रियल और कैपिटल गुड्स शेयरों से भी रहें दूर-वैभव सांघवी
वैभव का कहना है कि IT कंपनियों में करेक्शन दौर आ सकता है। IT कंपनियां मार्केट को अंडरपरफॉर्म कर सकती हैं

मार्केट आउटलुक पर चर्चा करने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े ASK हेज सॉल्यूशंस के CEO वैभव सांघवी। वैभव के पास फंड मैनेजमेंट का करीब 2 दशक का अनुभव है। ASK हेज सॉल्यूशंस से पहले वैभव अवेंडस कैपिटल, एम्बिट इनवेस्टमेंट और DSP मेरिल लिंच के साथ भी काम कर चुके हैं। वैभव रिस्क-एडजस्टेड रिटर्न में काफी अच्छी पकड़ रखते हैं। आइये उनसे जानते है कि मौजूदा बाजार में उनकी स्ट्रैटेजी क्या है।

वैभव सांघवी की राय

वैभव सांघवी ने बताया कि उनका फंड लॉन्ग-शॉर्ट फंड है। वे पोर्टफोलियो में हेजिंग की रणनीति लेकर चल रहे थे। ऐसे में पिछले 3-4 महीनों में उनको काफी फायदा हुआ है। उन्होनें बताया कि जब कोई बड़े इवेंट समाने होते हैं तो वे आमतौर में हेजिंग की रणनीति लेकर ही चलते हैं। इसका फायदा उनके फंड को मिला है।

 नतीजों के बाद लार्ज कैप शेयरों के वैल्यूएशन अच्छे 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें