Café coffee day। Cafe Coffee Day। CCD के लापता फाउंडर वीजी सिद्धार्थ की तलाश जारी है। सिद्धार्थ की जांच कर रहे एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) का कहना है कि उनके खिलाफ जांच बहुत गंभीर नहीं थी। सिद्धार्थ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और ED की जांच के दायरे में थे। उनपर IT कंपनी माइंडट्री में कुछ गड़बड़ी करने का आरोप था।
इस मामले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सूत्रों ने सिद्धार्थ को किसी भी तरह से प्रताड़ित करने के आरोपों का खंडन किया है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों उन पर कुछ टैक्स की देनदारी बनी थी जिसपर तय प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की गई। सीसीडी के विजय सिद्धार्थ के खिलाफ 2017 से ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की जांच चल रही थी। सितंबर 2017 में विजय सिद्धार्था के आवास और दफ्तर पर इनकम टैक्स विभाग ने छापे मारे थे। छापे के दौरान इनकम टैक्स विभाग का दावा था कि 650 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति जप्त की गई थी। इस साल जनवरी में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने माइंडट्री के 4.90 लाख शेयर जब्त किए थे। फरवरी में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने CCD के सभी शेयर रिलीज कर दिए थे।
आपको बता दें कि मशहूर कॉफी चेन कैफे कॉफी डे के फाउंडर वीजी सिद्धार्थ के लापता होने की खबर है। सिद्धार्थ कर्नाटक के मंगलुरु स्थित नेत्रावती नदी के पास से गायब बताए जा रहे हैं। सिद्धार्थ कर्नाटक के पूर्व मुख्यमुंत्री एसएम कृष्णा के दामाद भी हैं। इधर सिद्धार्थ की तालाश में पुलिस जुटी है।
सूत्रों के मुताबिक CCD के बोर्ड के लिए लिखी गई वीजी सिद्धार्थ की एक चिट्ठी भी मिली है जिसमें कहा गया है कि तमाम कोशिशों के बाद भी मैं कारोबार को मुनाफे में नहीं ला पाया, मैंने लंबी लड़ाई लड़ी लेकिन मैं हार गया। मैं लेनदारों के दबाव पर परिस्थितियों से हार गया। मुझ पर भरोसा करने वालों से माफी मांगता हूं। सभी तरह के वित्तीय लेनदेन मेरी जिम्मेदारी है। हमने कुल 50,000 नौकरियां दीं। हमने किसी के साथ धोखा नहीं किया। हमने किसी को गुमराह करने की कोशिश नहीं की। उम्मीद है कि लोग मुझे माफ कर देंगे।
कौन हैं वीजी सिद्धार्थ
वीजी सिद्धार्थ कैफे कॉफी डे के संस्थापक हैं। सिद्धार्थ कर्नाटक के पूर्व मुख्यमुंत्री एसएम कृष्णा के दामाद भी हैं। ये 1983 में J M Financial में ट्रेनी बने और शेयर ट्रेडर के तौर पर करियर की शुरुआत की। इन्होंने पिता से मिले 7.5 लाख रुपये से अपने कारोबार की शुरुआत की।
क्यों खबरों में थे वीजी सिद्धार्थ
वीजी सिद्धार्थ ने Mindtree में हाल में 20.41 फीसदी हिस्सा बेचा था। Sivan Securities पर खासा कर्ज था। इन पर इनकम टैक्स की 300 करोड़ की देनदारी थी। CCD को Coca Cola को बेचने की भी खबरें थीं