बिग मार्केट वॉयस में बाजार पर बात करते हुए prakashdiwan.in के प्रकाश दीवान ने कहा कि जो कपनियां लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। बाजार उनको ईनाम दे रहा है। Dixon Tech और Amber Ent जैसे शेयरों में अब तक यही देखने को मिला है। लेकिन आगे इनकी अर्निंग में कुछ कमजोरी देखने को मिल सकती है। ऐसे बाजार में किसी भी कारण से कमजोरी आने पर Dixon Tech, Amber Ent जैसे शेयरों में बड़ी गिरावट आ सकती है। इन कंपनियों में निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह है। इन शेयरों का वैल्युएशन बहुत महंगा हो गया है। इनमें मुनाफा वसूली करने और वर्तमान स्तरों पर खरीदारी न करने की सलाह होगा।
