Get App

इन स्टॉक्स में बड़े मूव आते ही मुनाफा बुक करना होगा बेहतर, RIL और ITC निवेश के लिए लग रहे अच्छे

प्रकाश ने कहा कि ये सेक्टर काफी जटिल होता जा रहा है। इस सेक्टर की बड़ी कंपनियों में पहला मूव आ चुका है। फार्मा की बड़ी कंपनियों में अब ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं है। बड़ी कंपनियों में अभी भी तेजी की संभावना बाकी है। उनका मानना है कि आगे Reliance में 8-10 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 21, 2024 पर 1:06 PM
इन स्टॉक्स में बड़े मूव आते ही मुनाफा बुक करना होगा बेहतर, RIL और ITC निवेश के लिए लग रहे अच्छे
प्रकाश दीवान को ITC ओर L&T में भी यहां से अच्छा मूव आने की उम्मीद दिख रही है

बिग मार्केट वॉयस में बाजार पर बात करते हुए prakashdiwan.in के प्रकाश दीवान ने कहा कि जो कपनियां लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। बाजार उनको ईनाम दे रहा है। Dixon Tech और Amber Ent जैसे शेयरों में अब तक यही देखने को मिला है। लेकिन आगे इनकी अर्निंग में कुछ कमजोरी देखने को मिल सकती है। ऐसे बाजार में किसी भी कारण से कमजोरी आने पर Dixon Tech, Amber Ent जैसे शेयरों में बड़ी गिरावट आ सकती है। इन कंपनियों में निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह है। इन शेयरों का वैल्युएशन बहुत महंगा हो गया है। इनमें मुनाफा वसूली करने और वर्तमान स्तरों पर खरीदारी न करने की सलाह होगा।

फार्मा की छोटी कंपनियों में ही ज्यादा तेजी संभव

फार्मा सेक्टर पर बात करते हुए प्रकाश ने कहा कि ये सेक्टर काफी जटिल होता जा रहा है। इस सेक्टर की बड़ी कंपनियों में पहला मूव आ चुका है। फार्मा की बड़ी कंपनियों में अब ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं है। फार्मा की छोटी कंपनियों में ही ज्यादा तेजी संभव है। इस सेक्टर में kopran और Themis Medicare जैसी छोटी-मझोली कंपनियां अच्छी दिख रही हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें