बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए मोतीलाल ओसवाल एएमसी (Motilal Oswal AMC) के एमडी एंड सीईओ प्रतीक अग्रवाल का कहना है कि बाजार में 4-5 फीसदी का करेक्शन अच्छा रहता है। ऐसे करेक्शन में खरीदारी करना बेहतर रहता है। लॉर्ज कैप आईटी कंपनियों के तिमाही नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे है। लेकिन आईटी इंडेक्स की ग्रोथ से कम रही है। लिहाजा हम लॉर्जकैप आईटी कंपनियों में काफी कम निवेश करते है। मिड और स्मॉलकैप आईटी कंपनियों में लॉर्जकैप आईटी की तुलना में बेहतर ग्रोथ, अर्निंग ग्रोथ अच्छी होती है। जैसे की हम जानते है कि मिड- स्मॉलकैप आईटी कंपनियों में एक अच्छी रैली देखने को मिल चुकी है जिसके चलते मिड- स्मॉलकैप की चुनिंदा आईटी कंपनियों में निवेश करने की सलाह होगी। उन्होंने कहा कि हमारा ज्यादातर निवेश मिडकैप , स्मॉलकैप आईटी कंपनियों में निवेश किया है।