Get App

करेक्शन में खरीदारी करना बेहतर, ऑटो में ग्रोथ की रफ्तार हो सकती है थोड़ी सुस्त: प्रतीक अग्रवाल

तीक अग्रवाल का कहना है कि बाजार में 4-5 फीसदी का करेक्शन अच्छा रहता है। ऐसे करेक्शन में खरीदारी करना बेहतर रहता है। लॉर्ज कैप आईटी कंपनियों के तिमाही नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे है। लेकिन आईटी इंडेक्स की ग्रोथ से कम रही है। लिहाजा हम लॉर्जकैप आईटी कंपनियों में काफी कम निवेश करते है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 17, 2024 पर 11:48 PM
करेक्शन में खरीदारी करना बेहतर, ऑटो में ग्रोथ की रफ्तार हो सकती है थोड़ी सुस्त: प्रतीक अग्रवाल
प्रतीक अग्रवाल का कहना है कि बैंकिग और फाइनेंस में करेक्शन बढ़ सकती है। आगे 5-6 महीने तक बैंकिंग स्पेस में करेक्शन जारी रह सकती है।

बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए मोतीलाल ओसवाल एएमसी (Motilal Oswal AMC) के एमडी एंड सीईओ प्रतीक अग्रवाल का कहना है कि बाजार में 4-5 फीसदी का करेक्शन अच्छा रहता है। ऐसे करेक्शन में खरीदारी करना बेहतर रहता है। लॉर्ज कैप आईटी कंपनियों के तिमाही नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे है। लेकिन आईटी इंडेक्स की ग्रोथ से कम रही है। लिहाजा हम लॉर्जकैप आईटी कंपनियों में काफी कम निवेश करते है। मिड और स्मॉलकैप आईटी कंपनियों में लॉर्जकैप आईटी की तुलना में बेहतर ग्रोथ, अर्निंग ग्रोथ अच्छी होती है। जैसे की हम जानते है कि मिड- स्मॉलकैप आईटी कंपनियों में एक अच्छी रैली देखने को मिल चुकी है जिसके चलते मिड- स्मॉलकैप की चुनिंदा आईटी कंपनियों में निवेश करने की सलाह होगी। उन्होंने कहा कि हमारा ज्यादातर निवेश मिडकैप , स्मॉलकैप आईटी कंपनियों में निवेश किया है।

BFSI स्पेस में मायूसी जारी

टेक कंपनियों पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि टेक का इंडेक्स में समावेश देखे तो यह 12-13 फीसदी तक होता है। हमने टेक कंपनियों से पैसे निकालकर न्यूटेक कंपनियों में निवेश किया है। या फिर हमने ट्रैवल टूरिज्म वाले वर्टिकल को कवर करती है ऐसी कंपनियों पर ध्यान दिया है। फिलहाल BFSI स्पेस में ग्रोथ कम आ रही है जो परेशानी की वजह बनी हुई है, आगे चलकर इस स्पेस में मायूसी देखने को मिल सकती है।

बैंकिग और फाइनेंस में बढ़ सकती है करेक्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें