IT sector : आज बाजार की गिरावट में IT शेयरों की बड़ी भूमिका है। पूरे साल में 20 फीसदी से ज्यादा के रिटर्न देने वाला IT इंडेक्स आज करीब 2 फीसदी टूटा हुआ है। इस साल IT सेक्टर के प्रदर्शन और IT सेक्टर के Q3 अर्निंग अनुमान पर JM FINANCIAL ने एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक IT सेक्टर में सुस्त रेवेन्यू ग्रोथ संभव है। रेवेन्यू ग्रोथ पर फरलो का असर दिखेगा। बता दें कि फरलो (Furlough) का मतलब इकोनॉमिक सुस्ती के चलते बिना वेतन छुट्टी होता है। JM फाइनेंशियल का कहना है कि वेतन के असर को छोड़कर मार्जिन स्टेबल रह सकते हैं। क्रॉस करेंसी का खराब असर नहीं होगा। रुपए की कमजोरी ने क्रॉस करेंसी का असर खत्म होगा। आईटी सेक्टर को डॉलर के मुकाबले कमजोर रुपए का फायदा मिलेगा। टॉप 5 कंपनियों में 10-50 बेसिस प्वाइंट तक का मार्जिन सुधार संभव है। HCL, LTIM और टाटा टेक पर वेतन बढ़ोतरी का असर संभव है।