IT Sector Q3 Results Expectation: तीसरी तिमाही के नतीजों से पहले IT शेयरों में दबाव देखने को मिला। TCS और HCL टेक आज करीब 2 फीसदी फिसले। गुरूवार से TCS के साथ IT कंपनियों के नतीजों की शुरूआत होगी। जानकारों के मुताबिक Q3 में दिग्गजों से ज्यादा मिडकैप IT कंपनियां कमाल कर सकती हैं। बता दें कि Q2 के बाद निफ्टी ने जहां 8 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है वहीं आईटी इंडेक्स ने 3.5 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है।
