Get App

IT Sector Q3 Results Expectation: कैसे रह सकते हैं सेक्टर के Q3 के नतीजे? ग्रोथ में दिखेगी तेजी या सुस्त रहेगी डिमांड

IT Sector Q3 Results Expectation: तीसरी तिमाही के नतीजों से पहले IT शेयरों में दबाव दिख रहा है। TCS और HCL टेक आज करीब 2 फीसदी फिसले है। गुरूवार से TCS के साथ IT कंपनियों के नतीजों की शुरूआत होगी। जानकारों के मुताबिक Q3 में दिग्गजों से ज्यादा मिडकैप IT कंपनियां कमाल कर सकती हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 07, 2025 पर 4:16 PM
IT Sector Q3 Results Expectation: कैसे रह सकते हैं सेक्टर के Q3 के नतीजे? ग्रोथ में दिखेगी तेजी या सुस्त रहेगी डिमांड
तीसरी तिमाही के नतीजों से पहले IT शेयरों में दबाव दिख रहा है। TCS और HCL टेक आज करीब 2 फीसदी फिसले है।

IT Sector Q3 Results Expectation: तीसरी तिमाही के नतीजों से पहले IT शेयरों में दबाव देखने को मिला। TCS और HCL टेक आज करीब 2 फीसदी फिसले। गुरूवार से TCS के साथ IT कंपनियों के नतीजों की शुरूआत होगी। जानकारों के मुताबिक Q3 में दिग्गजों से ज्यादा मिडकैप IT कंपनियां कमाल कर सकती हैं। बता दें कि Q2 के बाद निफ्टी ने जहां 8 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है वहीं आईटी इंडेक्स ने 3.5 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है।

दरअसल मैक्रो अनिश्चितता में कमी, H1-B वीजा के पक्ष में ट्रंप और कमजोर रुपये के चलते आईटी सेक्टर को लेकर बाजार उत्साहित नजर आ रहा है। एनालिस्ट्स के मुताबिक CY25 में IT खर्च आउटलुक सुधरेगा और US BFSI के बाहर भी रिकवरी की उम्मीद है।

कब आएंगे नतीजे

टीसीएस के नतीजे 9 जनवरी को आएंगे। वहीं 13 जनवरी को एचसीएल टेक, 16 जनवरी को इंफोसिस और LTIMINDTREE के नतीजे आएंगे। 17 जनवरी को WIPRO और TECH MAHINDRA अपने तिमाही नतीजे पेश किए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें