IT Stocks: आईटी कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार 10 जनवरी को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एलटीआईमाइंडट्री और इंफोसिस जैसी आईटी कंपनियों के शेयर शुरुआती कारोबार में 6 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी TCS के दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद आई, जिसने निवेशकों को मांग में सुधार के शुरुआती संकेत दिया है। TCS ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़ा।