Get App

IT Stocks: आईटी शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, TCS, Wipro, LTIMindtree के शेयर 6% तक उछले, जानें कारण

IT Stocks: आईटी कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार 10 जनवरी को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एलटीआईमाइंडट्री और इंफोसिस जैसी आईटी कंपनियों के शेयर शुरुआती कारोबार में 6 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी TCS के दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद आई, जिसने निवेशकों को मांग में सुधार के शुरुआती संकेत दिया है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 10, 2025 पर 7:10 PM
IT Stocks: आईटी शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, TCS, Wipro, LTIMindtree के शेयर 6% तक उछले, जानें कारण
IT Stocks: TCS ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 12% बढ़ा

IT Stocks: आईटी कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार 10 जनवरी को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एलटीआईमाइंडट्री और इंफोसिस जैसी आईटी कंपनियों के शेयर शुरुआती कारोबार में 6 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी TCS के दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद आई, जिसने निवेशकों को मांग में सुधार के शुरुआती संकेत दिया है। TCS ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़ा।

TCS के शेयरों में दिन के कारोबार के दौरान 6 फीसदी से अधिक तेजी देखी गई और 4,292.65 रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद LTIMindtree के शेयरों में 5.02 फीसदी की तेजी देखी गई और इसका शेयर 6,134 रुपये तक पहुंच गए। इसके अलावा टेक महिंद्रा का शेयर 3.95 फीसदी बढ़कर 1,707.65 रुपये, विप्रो का शेयर 3.30 फीसदी बढ़कर 301.95 रुपये और परसिस्टेंट सिस्टम्स का शेयर करीब 3 फीसदी उछलकर 6,363.30 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Nifty IT इंडेक्स 4% तक उछला

Infosys, Mphasis और Coforge जैसी बाकी आईटी कंपनियों के शेयरों में भी 2.4% से 3% तक की बढ़त देखने को मिली। इन मजबूत प्रदर्शन के चलते Nifty IT इंडेक्स आज 4% तक उछल गया। दिन के कारोबार के दौरान यह हरे निशान में कारोबार करने वाला इकलौता सेक्टर था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें